logo

ट्रेंडिंग:

Auto Expo 2025 में ध्यान खींच रही हैं ये पांच कॉन्सेप्ट कारें

भारत मोबिलिटी एक्सपो में कई कान्सेप्ट कार नजर आ रही हैं, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। आइए पांच कॉन्सेप्ट कारों पर एक नजर डालें।

Image of Tata Sierra in Auto Expo 2025

ऑटो एक्सपो में Tata Sierra(Photo Credit: Tata EV)

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बड़े आयोजनों में से एक है। इस आयोजन में कॉन्सेप्ट गाड़ियां आकर्षण का बड़ा केंद्र बनती हैं। ये गाड़ियां भविष्य की झलक पेश करती हैं और यह दिखाती हैं कि ऑटोमोबाइल सेक्टर किस दिशा में आगे बढ़ रहा है। आइए, इस आयोजन में दिखाए गए पांच कॉन्सेप्ट कारों पर नजर डालते हैं:

Tata Sierra

टाटा मोटर्स ने अपनी आइकॉनिक कार सिएरा को एक आधुनिक रूप में पेश किया है। 1991 की सिएरा का यह नया वर्जन पुराने डिजाइन की याद दिलाते हुए एक पांच दरवाजों वाली एसयूवी के रूप में सामने आया है। इसे बेहद स्टाइलिश एलईडी लाइटिंग और फ्यूचरिस्टिक फ्लोटिंग तीन-स्क्रीन डैशबोर्ड लगाया गया है।

 

सिएरा का यह नया मॉडल सिर्फ देखने के साथ-साथ फीचर्स के मामले में भी खास है। इसके अंदर 1.5-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, और भविष्य में यह डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी उपलब्ध हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: Blue Origin का बड़ा कदम, New Glenn ने स्पेस एक्स के दबदबे को दी टक्कर

Tata Avinya

टाटा मोटर्स ने अपनी दूसरी लक्जरी इलेक्ट्रिक कार अविन्या X को पेश किया है, जो भविष्य में टाटा की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है। यह कार एडवांस्ड इलेक्ट्रिक मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) पर आधारित है, जिसे टाटा और जेएलआर (जगुआर लैंड रोवर) ने मिलकर तैयार किया है।

 

कंपनी 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने का वादा करती है और इसमें कई तरह के ड्राइवट्रेन कॉन्फिगरेशन होंगी। इस मॉडल का प्रोडक्शन वर्जन 2026 तक लॉन्च हो सकता है।

Skoda Vision 7S Concept

स्कोडा ने विजन 7एस कॉन्सेप्ट को पेश कर अपनी नई 'मॉडर्न सॉलिड' डिजाइन लैंग्वेज की झलक दिखाई। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी MEB प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसका डिजाइन, मस्कुलर बॉडी और टेक्नोलॉजी-भरा इंटीरियर इसे खास बनाते हैं।

 

इस कार में 14.6-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ऑग्मेंटेड रियलिटी हेड्स-अप डिस्प्ले और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 89 kWh की बैटरी के साथ यह 600 किलोमीटर की WLTP रेंज देने में सक्षम है।

 

यह भी पढ़ें: Apple के पास आईडिया और इनोवेशन की कमी, मार्क जुकरबर्ग ने कही ये बातें

Toyota Urban Cruiser BEV Concept

टोयोटा ने अर्बन क्रूजर BEV कॉन्सेप्ट को पेश किया, जो मारुति सुजुकी e-विटारा का रीबैज्ड संस्करण है। हालांकि, इसे भारत में लॉन्च करने की योजना अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह टोयोटा की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा है। इसका प्रोडक्शन वर्जन अगले कुछ वर्षों में बाजार में आ सकता है।

Hyundai E3W और E4W

हुंडई ने एक्सपो में दो अनोखे ई-रिक्शा कॉन्सेप्ट E3W और E4W पेश किया, जो कॉन्सेप्ट मोबिलिटी के लिए डिजाइन किए गए हैं। इनमें ‘नमस्ते’ जैसे अन्य संदेश दिखाने वाली स्क्रीन भी मौजूद है, साथ ही इसमें सैनेटाइजर डिस्पेंसर और व्हीलचेयर एक्सेस जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

Related Topic:#Tech News#Technology

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap