एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla Inc.) ने भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों के लिए जरूरी सर्टिफिकेशन और होमोलोगेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारत में कोई भी गाड़ी बेचने से पहले यह प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य होती है। टेस्ला की भारतीय इकाई, Tesla India Motor & Energy Pvt. Ltd. ने भारत में Model Y और Model 3 कारों के लिए दो नए होमोलोगेशन आवेदन जमा किए हैं।
क्या है होमोलोगेशन?
होमोलोगेशन का मतलब होता है यह जांचना कि कोई वाहन भारतीय सड़कों पर चलाने लायक है या नहीं। इसके तहत गाड़ी की सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण और अन्य नियमों के हिसाब से टेस्ट किए जाते हैं, जो केंद्रीय मोटर वाहन नियमों (Central Motor Vehicle Rules) के अनुसार होते हैं।
यह भी पढ़ें: 43% टूटे शेयर, $132 अरब घटी नेटवर्थ; कितनी मुसीबत में हैं एलन मस्क?
इससे पहले टेस्ला ने भारत में टेस्टिंग के लिए सात गाड़ियों के आवेदन दिए थे, जिनमें से एक आवेदन हाल ही में मंजूरी मिली थी। अब कंपनी की नजर भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पर है।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है, जिसमें दोनों देश एक-दूसरे पर लगने वाले टैक्स को कम करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। इससे व्यापार बढ़ने की उम्मीद है।
एलन मस्क को भारत से बड़ी उम्मीद
एलन मस्क भारत को एक बड़े संभावित बाजार के रूप में देख रहे हैं। चीन में अमेरिकी कंपनियों पर बढ़ती पाबंदियों के चलते वे भारत में अपने पांव जमाने को लेकर गंभीर हैं। हालांकि भारत सरकार चाहती है कि टेस्ला देश में अपनी फैक्ट्री लगाए और यहीं पर गाड़ियां बनाए लेकिन मस्क फिलहाल कारों को भारत में बेचने के लिए सिर्फ आयात करना चाहते हैं, बिना कोई स्थानीय उत्पादन शुरू किए।
भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। 2024 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 20% बढ़कर 99,165 यूनिट हो गई, जो 2023 में 82,688 थी। टाटा मोटर्स और JSW MG मोटर्स इस क्षेत्र के प्रमुख खिलाड़ी हैं। लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री भी बढ़ी है, जिनमें BMW, मर्सिडीज, वोल्वो, ऑडी और पोर्श जैसे ब्रांड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स को लाने चल पड़ा SpaceX का मिशन, समझिए क्या है प्लान
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, 2024 में देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खुदरा बिक्री में लगभग 20% की वृद्धि हुई है। सरकार की PM E-Drive योजना और सब्सिडी से भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। देश में 2024 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.13 मिलियन रही, जो 2023 में 860,000 थी।