logo

ट्रेंडिंग:

BYD की ब्लेड बैटरी ने टेस्ला को किया फेल? जानें कंपनी की दिलचस्प कहानी

वैश्विक ईवी मार्केट में BYD ने बड़ी संख्या में ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहा है। आइए जानते हैं, इस चीनी कंपनी का इतिहास और कुछ खास बातें।

Image of BYD Atto 3

BYD की Atto 3 कार।(Photo Credit: bydautoindia.com)

आज के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EVs) तेजी से चलन में आ रही है। भारत में भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। भारत में टाटा, महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, इस रेस में चीनी कंपनी BYD (Build Your Dreams) का भी नाम शामिल है। यह कंपनी दुनिया भर में अपने टेक्नोलॉजी और फास्ट चार्जिंग सर्विस के लिए मशहूर है। आइए जानते हैं BYD का इतिहास और कुछ खास बातें।

BYD कंपनी का इतिहास

BYD कंपनी साल 1995 में चीन के शेन्जेन शहर में स्थापित हुई थी। शुरू में यह कंपनी सिर्फ बैटरी बनाने का काम करती थी, खासकर मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए। इसके संस्थापक वांग चुआनफू (Wang Chuanfu) हैं। उन्होंने छोटे स्तर से शुरुआत की थी लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने तकनीक के क्षेत्र में बड़ी छलांग मारी।

 

दस साल के अंदर ही साल 2003 में BYD ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में कदम रखा और इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाना शुरू। धीरे-धीरे BYD दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल हो गई। आज यह कंपनी न सिर्फ कार बनाती है बल्कि बस, ट्रक और दूसरे कमर्शियल गाड़ियां भी बनाती है।

 

यह भी पढ़ें: क्या आम आदमी के लिए सस्ती होगी ईवी? एक्सपर्ट्स को क्यों लग रहा है ऐसा?

BYD की गाड़ियां

BYD Atto 3

यह एक इलेक्ट्रिक SUV है जिसे भारत में भी लॉन्च किया गया है। इसकी रेंज लगभग 521 किलोमीटर है और इसमें मॉडर्न फीचर्स जैसे टचस्क्रीन, ADAS और अच्छा इंटीरियर मिलता है।

BYD Han EV

यह एक लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान है जो लंबी दूरी तय कर सकती है। इसमें दमदार बैटरी मौजूद है और डिजाइन भी ग्राहकों को अपनी ओर खींचता है। इसकी रेंज लगभग 600 किलोमीटर है।

BYD Dolphin

यह एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक है जो शहर के लिए बहुत कारगर है। इसकी रेंज करीब 400 किलोमीटर है।

BYD e6

यह भारत में टैक्सी सर्विस के लिए मशहूर इलेक्ट्रिक MPV है। इसकी लंबी रेंज और आरामदायक ड्राइविंग इसे अच्छा विकल्प बनाती है।

 

BYD के पास प्लग-इन हाइब्रिड और फुल इलेक्ट्रिक दोनों तरह की गाड़ियां हैं। यह कंपनी अब कई देशों में अपने वाहन बेच रही है जिनमें भारत, यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया प्रमुख हैं।

5 मिनट में 400 किलोमीटर की चार्जिंग

BYD ने हाल ही में अपनी नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया है जिससे 5 मिनट में बैटरी को इतना चार्ज किया जा सकता है कि गाड़ी 400 किलोमीटर रेंज तय कर सके। यह टेक्नोलॉजी EV चार्जिंग के सेक्टर में एक बड़ी क्रांति मानी जा रही है।

 

यह टेक्नोलॉजी BYD की नई बैटरी टेक्नोलॉजी और Ultra-Fast Charging Stations की वजह से संभव हो पाया है। कंपनी का कहना है कि इसमें बैटरी को नुकसान नहीं पहुंचता और यह पूरी तरह सुरक्षित है। इससे EV यूजर्स को लंबी दूरी की यात्रा में बहुत सुविधा मिलेगी और उन्हें बार-बार चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। अभी के समय में इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करने में कम से कम 30 मिनट से एक घंटे का समय लगता है, जो इस टेक्नोलॉजी की वजह से बहुत कम हो जाएगी। साथ ही उम्मीद है कि इससे BYD की लोकप्रियता और बढ़ सकती है।

 

यह भी पढ़ें: भारत में Tesla की एंट्री की तैयारी, इन दो गाड़ियों के लॉन्च की प्लानिंग

दूसरी जरूरी बातें

  • BYD कंपनी खुद अपनी लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरियां बनाती है, जिन्हें 'ब्लेड बैटरी' कहा जाता है। कंपनी दावा करती है कि ये बैटरियां ज्यादा सुरक्षित, टिकाऊ और लंबी उम्र वाली होती हैं।
  • कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक वह कार्बन-फ्री गाड़ियों के मैन्युफैक्चरिंग में सबसे आगे रहे और पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा दे।
  • भारत में BYD ने अपने गाड़ियों की असेंबली शुरू कर दी है और कई शहरों में अपने डीलरशिप खोल रही है।
  • 2022 और 2023 में BYD ने टेस्ला को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने का रिकॉर्ड भी बनाया था। यहां तक कि BYD इंडिया 2.84% बाजार हिस्सेदारी के साथ अपना चौथा EV OEM स्थान बनाए हुए है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap