29 मार्च को मास्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक काफिले की एक कार Aurus Senat Limousine में विस्फोट की खबरें सामने आई हैं। इस घटना ने न सिर्फ पुतिन की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, बल्कि क्रेमलिन के भीतर आंतरिक खतरे को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि जिस कार में धमाका हुई, उसकी कीमत लगभग £275,000 (करीब 2.8 करोड़ रुपए) बताई जा रही है। हालांकि, घटना के समय कार में कौन मौजूद था, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
Aurus ब्रांड क्या है?
Aurus एक रूसी लग्जरी कार ब्रांड है, जिसे खास तौर पर राष्ट्रपति के लिए एक बहुत आधुनिक और स्वदेशी वाहन विकसित करने के उद्देश्य से बनाया गया था। यह ब्रांड पुतिन के निर्देश पर बना था और 2018 में अपनी पहली कार Aurus Senat के साथ बाजार में आया। Aurus Senat को तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है- Senat, Senat Long और Senat Limousine।
यह भी पढ़ें: भारत में Tesla की एंट्री की तैयारी, इन दो गाड़ियों के लॉन्च की प्लानिंग
यह कार अपनी डिजाइन और लक्जरी फीचर्स के कारण ‘रूसी रोल्स-रॉयस’ के नाम से भी जानी जाती है। इसका बाहरी लुक काफी हद तक Rolls-Royce Phantom से प्रेरित दिखता है। इसमें वर्टिकल क्रोम ग्रिल, LED हेडलाइट्स, बड़े एयर इंटेक्स और Aurus लोगो इसे एक प्रीमियम लुक देता है।
Aurus Senat का इंटीरियर और लक्जरी फीचर्स
Aurus Senat का असली लक्जरी अनुभव इसके केबिन में देखने को मिलता है। इसमें अच्छी क्वालिटी वाली चमड़े की सीटें, लकड़ी के शानदार इनले और एक डिजिटली इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड दिया गया है।
इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंट्रल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम एंबियंट लाइटिंग और गोपनीयता के लिए रियर स्क्रीन मौजूद होता है। Senat Limousine, जो कि राष्ट्रपति का आधिकारिक वाहन है, उसमें पीछे की ओर देखने वाली सीटों का विकल्प दिया गया है, जो आमतौर पर सुरक्षा गार्ड्स या अधिकारियों के लिए होती हैं।
Aurus Senat का इंजन और परफॉर्मेंस
यह कार न सिर्फ अपने लुक के लिए जानी जाती है, बल्कि इसे स्पीड और आपात स्थितियों में जल्दी प्रतिक्रिया देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका इंजन 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल-हाइब्रिड है और पावर आउटपुट 598 पीएस और 880 एनएम टॉर्क है। इस गाड़ी के गियरबॉक्स की बात करें तो इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
यह भी पढ़ें: BYD की ब्लेड बैटरी ने टेस्ला को किया फेल? जानें कंपनी की दिलचस्प कहानी
साथ ही इसकि टॉप स्पीड 250 kmph तक है और यह गाड़ी सिर्फ 6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह कार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है, जो इसे हर मौसम और स्थिति में स्टेबिलिटी और बेहतरीन पकड़ देता है।
Aurus Senat की सुरक्षा खासियत
Aurus Senat सिर्फ एक लक्जरी कार ही नहीं, बल्कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए एक चलता-फिरता किला भी कहा जाता है। इसकी सबसे मजबूत और बुलेटप्रूफ वर्जन Limousine है, इसमें VR10 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन रेटिंग यानी यह कार हाई-कैलिबर की गोलियों का सामना कर सकती है, इसके साथ बुलेटप्रूफ 20-इंच के पहिए, फायर और एक्सप्लोजन-प्रूफ फ्यूल टैंक, इंटीग्रेटेड फायर-एक्सटिंगुइशर और एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम और साथ ही इसमें Emergency Exit System मौजूद है।