भारत में कई मोटर कंपनियां सस्ते और दुबारा इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन के विकल्प को ध्यान में रखते हुए अपने प्रोडक्ट्स तैयार कर रही। बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच हाल ही में भारत की स्टार्टअप कंपनी Vayve ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपने पहली सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार Vayve Eva को लॉन्च किया है।
कंपनी ने इस ईवी की शुरुआती कीमत 3.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी है और यह बैटरी-एज-अ-सब्सक्रिप्शन (BaaS) प्लान के साथ उपलब्ध है। इस प्लान में खरीदार बैटरी को किराए पर लेते हैं और चुने गए प्लान अनुसार, मासिक या सालाना पैसा देने होते हैं। Vayve Eva अपने किफायती दाम, सौर ऊर्जा से चलने वाला फीचर और अपने डिजाइन के लिए काफी चर्चा में है।
Vayve Eva में कैसे काम करेगा सोलर पैनल
वायवे ईवा में तीन बैटरी विकल्प दिए गए हैं। जिसमें एक 18kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जिसकी 250 किमी की रेंज है। दूसरा 12kWh बैटरी के साथ है जो 175 किमी की रेंज देता है और टेरसा 9kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जिसकी रेंज 125 किमी की है। बता दें कि सोलर रूफ पैनल की मदद से 10 किमी ज्यादा रेंज मिल सकती है, हालांकि इसके लिए अलग से सोलर पैनल खरीदना होगा। सोलर रूफ पैनल एक ऑप्शनल फीचर है, जिसे अपनी इच्छा से लगाया या हटाया जा सकता है, हालांकि, इसके लिए और पैसे देने होंगे।
बता दें कि कंपनी ने Vayve Eva को तीन वेरिएंट में पेश किया है- नोवा, स्टेला और वेगा। नोवा और स्टेला वेरिएंट्स में सोलर पैनल को 20,000 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि वेगा वेरिएंट में इसकी कीमत 25,000 रुपए है। यह ठीक उसी तरह काम करेगा, जिस तरह घर में सोलर पैनल से बिजली आती है। कंपनी का दावा है कि सालाना इसे लगभग 3,000 किमी तक सौर ऊर्जा पर चला सकते हैं। इसकी रनिंग कॉस्ट मात्र 0.5 रुपए प्रति किमी है, जो पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में दस गुना सस्ती है।
इसके साथ जो लोग नोवा (Nova) वेरिएंट को चुनेंगे, उन्हें BaaS सब्सक्रिप्शन पर 600 किमी के लिए 2 रुपए प्रति किमी, स्टेला (Stella) पर 800 किमी सफर के लिए 2 रुपए प्रति किमी और वेगा (Vega) पर 1200 किमी के लिए 2 रुपए प्रति किमी देना होगा।

Vayve Eva का डिजाइन और फीचर
वायवे ईवा का डिजाइन शहरी सड़कों और खास कर तंग जगहों के लिए तैयार किया गया है। यह एक तीन-सीटर कार है, जिसमें ड्राइवर की सीट सामने और यात्रियों के लिए पीछे सीट दी गई है। फीचर की बात करें तो इसमें ड्यूल-स्क्रीन सेटअप (टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्लाइमेट कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट और ओवर-द-एयर अपडेट्स के साथ साथ कार डायग्नोस्टिक्स फीचर भी दिया गया है।
कार में 40Nm का RWD मोटर लगा है, जो 0-40 किमी/घंटे की रफ्तार सिर्फ 5 सेकंड में पकड़ लेता है। इसकी अधिकतम स्पीड 70 किमी/घंटा है। इसमें IP67 रेटेड वॉटरप्रूफ बैटरी दी गई है। बता दें कि DC चार्जर का इस्तेमाल करके कार की बैटरी को 15 मिनट में 10 से 70 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि 15A के घरेलू सॉकेट से इसे पूरी तरह चार्ज करने में 5 घंटे लगते हैं।