logo

ट्रेंडिंग:

खराब AQI की वजह से दिल्ली में बढ़ी एयर प्यूरिफायर, मास्क की मांग

दिल्ली का एक्यूआई डेंजर तक पहुंच गया है। प्रदूषण से बचने के लिए लोग एयर प्यूरिफायर और मास्क खरीद रहे हैं।

Delhi Pollution

दिल्ली प्रदूषण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi-NCR Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल लगातार बढ़ता ही रहा है। दिल्ली का वायु प्रदूषण अब डेंजर लेवल पर पहुंच गया है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन की शिकायत बढ़ गई है। इसके अलावा भी लोगों को कई तरह की परेशानियां हो रही है। सरकार लगातार स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी कर रही है। सरकार ने प्रदूषण के खराब स्तर को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में GRAP-4 लागू कर दिया है। इसकी वजह से राजधानी दिल्ली में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए 10वीं और 12वीं के अलावा सभी क्लासेस को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दिया है। 

 

लोग भी बढ़ते हुए वायु प्रदूषण से बचने के लिए तमाम तरीके अपना रहे हैं। दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए घरों और ऑफिस में एयर प्यूरीफायर लगाया जा रहा है ताकि स्वच्छ हवा मिल सके। इसके अलावा सभी लोग घर से बाहर निकलते हुए मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। मार्केट में खासतौर पर N-95 मास्क की ब्रिकी बढ़ गई है।

 

मार्केट में बढ़ी मास्क और एयर प्यूरीफायर की मांग

 

एयर इंडिया एक्सपर्ट के मालिक विजेंद्र मोहन ने पीटीआई को बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ी है। होम एयर प्यूरीफायर की बिक्री में करीब 70 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, वर्क प्लेस में एयर प्यूरीफायर की ब्रिकी में 200 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। लोग वायु प्रदूषण से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चिंतित हैं जिसकी वजह से एयर प्यूरीफायर की ब्रिकी बढ़ी है। इसके अलावा मार्केट में एन-95 मास्क की बिक्री में भी वृद्धि हुई है।

 

प्रदूषण के बचने के लिए करें ये उपाय

 

एयर प्यूरीफायर और मास्क के अलावा भी आप प्रदूषण से बचने के अलग-अलग उपाय कर सकते हैं। आइए बिना देर किए उन उपायों के बार में जानते हैं।

 

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स पर रखें नजर- एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) पर नजर रखना जरूरी है। ज्यादातर वेदर ऐप और वेबसाइट्स पर एक्यूआई (AQI) के बारे में अपडेट आता है ताकि पॉल्यूशन का लेवल पता रहे। अगर एक्यूआई लेवल ज्यादा है तो घर में ही रहे ताकि आप प्रदूषित कणों में सांस लेने से बच सकते है।

 

घर में लगाएं ये पौधे- कुछ पौधे एयर क्वॉलिटी को बेहतर करने में मदद करते हैं और ऑक्सीजन भी रिलीज करते हैं। स्नेक प्लांट, पीस लिली और स्पाइडर प्लांट जैसे पौधों में एयर प्यूरिफाइंग गुण होते हैं जो आपके घर की हवा को स्वच्छ रखते हैं।

 

मास्क लगाकर निकलें- घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें। पॉल्यूशन से बचने के लिए N95 और N99 मास्क का इस्तेमाल करें। ये मास्क प्रदूषित वायु के सूक्षम कणों को नाक में जाने से रोकता है। 

 

ज्यादा पानी पिएं और एंटी ऑक्सीडेट से भरपूर चीजें खाएं- डॉक्टर्स का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं ताकि प्रदूषित पदार्थ टॉक्सिन के रूप में  शरीर से बाहर निकल जाए। इसके अलावा खाने में एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर चीजें खाएं।

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap