मुंबई के बाद एप्पल अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अपना रिटेल स्टोर खोलेगी। इसके लिए कंपनी फीनिक्स मॉल ऑफ इंडिया में 7997.8 वर्ग फुट रिटेल जगह लीज पर ली है। प्रॉपस्टैक से मिले दस्तावेजों के मुताबिक एप्पल सालाना 2 करोड़ रुपये किराये का भुगतान करेगी। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक से फोन पर बात करके भारत में कंपनी का प्लांट न लगाने की अपील की थी। बावजूद इसके एप्पल ने भारत में ही उत्पादन करने की बात दोहराई। जवाब में ट्रंप ने कहा था कि अगर एप्पल भारत में उत्पादन करता है तो उसे अमेरिका में 25 फीसदी टैरिफ का भुगतान करना पड़ेगा। ट्रंप की धमकी के बीच एप्पल लगातार भारत में अपने कारोबारी जड़ों को मजबूत करने में जुटा है।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक बेंगुलरु में एप्पल ने जिस जगह को किराये पर ली है, उसकी लीज पिछले साल 8 नवंबर से शुरू हुई है। 8 अगस्त 2025 से किराये का भुगतान किया जाएगा। स्पार्कल वन मॉल डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड जगह की मालिकाना हक रखती है। लीज की अवधि 10 साल है। हर तीन साल में किराये और सिक्योरिटी राशि में 15 फीसदी की वृद्धि की जाएगी। एप्पल ने 1.046 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा की है। 2024 में एप्पल इंडिया ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 738 रुपये प्रति वर्ग फुट के मासिक किराये पर 6526 वर्ग फीट जगह लीज पर ली थी।
यह भी पढ़ें: तुर्किये से जापान तक, क्या ये देश बना पाएंगे अपना परमाणु बम?
बेंगलुरु में फॉक्सकॉन का प्लांट तैयार
बेंगलुरु के देवनहल्ली में फॉक्सकॉन ने अपना नया प्लांट स्थापित किया है। यहां आईफोन का प्रोडक्शन होगा। फॉक्सकॉन के दो बड़े फ्लांट तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में हैं। अभी तक यह आईफोन का सबसे बड़ा प्रोडक्शन केंद्र है। वहीं बेंगलुरु में बनी फॉक्सकॉन की फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्ट्री है। कंपनी एक प्लांट नोएडा में भी लगाने जा रही है। तमिलनाडु के ही होसुर स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के नए प्लांट में आईफोन बनने लगे हैं। यहां हर घंटे 300 से 500 आईफोन बनाए जाते हैं।
300 एकड़ में बन सकती नोएडा फैक्ट्री
फॉक्सकॉन ग्रेटर नोएडा में लगभग 300 एकड़ क्षेत्रफल में अपना प्लांट लगाने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्लांट बेंगलुरु फैक्ट्री से बड़ा होगा। यह प्लांट ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के पास लगाया जा सकता है। बता दें कि फॉक्सकॉन न केवल एप्पल बल्कि सोनी और माइक्रोसॉफ्ट के भी प्रोडक्ट बनाती है।
यह भी पढ़ें: आतंकियों को सौंपे और POK खाली करे PAK, तभी होगी बात: भारत
ट्रंप के आगे नहीं झुकेगा एप्पल
ट्रंप के दबाव के आगे एप्पल ने न झुकने का मूड बना लिया है। कंपनी का मानना है कि अमेरिका की अपेक्षा भारत में फोन का उत्पादन करना किफायती है। टिम कुक से बातचीत में ट्रंप ने सीधे कहा था कि मैं नहीं चाहता हूं कि आईफोन इंडिया में बने। इंडिया अपना ख्याल खुद रख लेगा। बता दें कि एप्पल अपने आईफोन का उत्पादन भारत और चीन में करता है। भारत से उसका कुल प्रोडक्शन का 15 फीसदी हिस्सा आता है। टिम कुक के मुताबिक अमेरिका में बिकने वाले 50 फीसदी आईफोन भारत में बने हैं।