logo

ट्रेंडिंग:

इतना महंगा संगम जल! एंबुलेंस सेवा के बाद ब्लिंकिट का नया प्रोडक्ट

क्विक-कॉमर्स वेबसाइट ब्लिंकिट पर महाकुंभ का संगम जल मिल रहा है। इस पर 100 मिलीलीटर की कीमत 69 रुपये है।

sangam jal from blinkit । Photo Credit: Blinkit

ब्लिंकिट से संगम जल की तस्वीर । Photo Credit: Blinkit

कुछ दिन पहले जब ब्लिंकिट ने एंबुलेंस सेवा शुरू की थी तो सबको चौंका दिया था। अब फिर से ब्लिंकिट एक ऐसा ऐसी चीज बेच रहा है जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। 

 

दरअसल ब्लिंकिट अपने प्लेटफॉर्म से 100 मिलीलीटर का 'संगम जल' बेच रहा है। बोतल की कीमत 69 रुपये है और क्विक-कॉमर्स के मुताबिक यह जल गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम का है।

 

जिसने भी इसको देखा उसके मन में खुशी भी हुई और संदेह भी पैदा हुआ।  जहां एक तरफ लोगों में खुशी भी थी वहीं यह भी भाव थे कि क्या वास्तव में यह जल प्रयागराज के संगम का ही होगा।

 

जबकि मौजूदा समय में धर्म को व्यापार से जोड़ने की काफी कोशिश की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट ने एक एक बार फिर से धर्म आधारित बिजनेस को लेकर चर्चाएं छेड़ दी हैं।

 

यह भी पढ़ेंः महंगे iPhones भारतीय इकोनॉमी के लिए क्यों हैं फायदेमंद? समझिए

 

क्या है लागत

अगर इस बिजनेस के इकोनॉमिक्स की बात की जाए तो संगम के पानी लगभग जीरो है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति संगम से जितना चाहे उतना जल ले सकता है।

 

 

क्या है गणित

यदि बिजनेस मॉडल की बात की जाए तो एक लीटर का मिनरल वॉटर लगभग 20 रुपये का बिकता है और ब्लिंकिट 100 मिलीलीटर पानी 69 रुपये में बेच रहा है। इस हिसाब से एक लीटर संगम के पानी की कीमत 990 रुपये पड़ती है जो कि मिनरल वॉटर की तुलना में 4850 गुना ज्यादा हो गया। इसके अलावा देखा जाए तो इस बात पर भी लोगों को संदेह है कि क्या वास्तव में यह संगम का ही पानी है या नहीं।

 

इससे पता चलता है कि इस बिजनेस में कितना फायदा है। 

 

यह भी पढ़ें-- भारत में एलन मस्क की एंट्री क्या मजबूरी है? समझें टेस्ला का पूरा प्लान

 

Related Topic:#Mahakumbh 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap