आज बजट आने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में 2025-26 का बजट पेश करेंगी। बजट में सरकार की कमाई और खर्च का हिसाब-किताब होता है। इसमें सरकार बताती है कि उसकी कमाई कहां से होगी और कहां खर्च करेगी?
पिछले साल जुलाई में जब बजट आया था तो सरकार ने बताया था कि वो 2024-25 में 48 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी। इसमें सरकार ने बताया था कि उसे 31.29 लाख करोड़ रुपये की कमाई होगी। जबकि, बाकी के खर्च के लिए उधार लेगी।
कहां से कमाती है सरकार?
इसे 2024-25 के बजट के उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए कि अगर सरकार की 1 रुपये की कमाई होती है तो उसमें से 19 पैसा इनकम टैक्स से आता है। जबकि, 18 पैसे GST और 17 पैसे कॉर्पोरेशन टैक्स से आता है। इसके अलावा 9 पैसा नॉन-टैक्स रेवेन्यू से, 5 पैसा एक्साइज ड्यूटी से, 4 पैसा कस्टम ड्यूटी से और 1 पैसा नॉन-डेट रिसीट से आता है। बाकी बचा 27 पैसा उधारी यानी कर्ज से आएगा।

कहां खर्च करती है सरकार?
इसे भी 1 रुपये के उदाहरण से समझते हैं। अगर सरकार 1 रुपये खर्च करती है तो उसका 19 पैसा तो सिर्फ ब्याज चुकाने में चला जाएगा। 21 पैसा राज्यों के पास चला जाएगा। बाकी 16 पैसा केंद्र और 8 पैसा केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं पर खर्च होता है। अब बचा 8 पैसा रक्षा, 6 पैसा सब्सिडी और 4 पैसा पेंशन पर खर्च होगा। 9 पैसा वित्त आयोग और 9 पैसा दूसरी तरह के खर्चों पर होता है।

इनकम टैक्स की कमाई ब्याज चुकाने में खर्च
केंद्र सरकार की कमाई में सबसे बड़ा हिस्सा इनकम टैक्स का होता है। पिछले साल के बजट में सरकार ने बताया था कि उसकी 1 रुपये की कमाई में 19 पैसा इनकम टैक्स का होगा। हालांकि, इतना ही पैसा कर्ज पर लगे ब्याज को चुकाने में चला जाता है।