केंद्र सरकार ने संसद में बता दिया है कि 2025-26 में उसे 'सेस' और 'सरचार्ज' से कितनी कमाई होने की उम्मीद है? सरकार का अनुमान है कि पिछले साल की तुलना में 2025-26 में उसे 8% सेस और 12% सरचार्ज ज्यादा मिलेगा।
सेस और सरचार्ज एक तरह के टैक्स ही होते हैं, जिससे केंद्र सरकार की कमाई होती है। लोकसभा में दिए एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्रालय ने बताया कि 2025-26 में सरकार को सेस से 4.18 लाख करोड़ और सरचार्ज से 1.72 लाख करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है।
इससे पहले 2023-24 में केंद्र सरकार को सेस से 3.86 लाख करोड़ और सरचार्ज से 1.53 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। हालांकि, यह वास्तविक आंकड़ा नहीं है। यह अभी संशोधित अनुमान है। इसका मतलब 2023-24 में सरकार को सेस और सरचार्ज से जो कमाई हुई है, उसके आंकड़ों में अभी बदलाव भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें-- 1900 करोड़ की डील और ईरानी तेल; ट्रंप ने 6 भारतीय कंपनियों को किया बैन
सेस और सरचार्ज से सरकार की कमाई कितनी बढ़ी? यह जानने से पहले समझते हैं कि आखिर ये होता क्या है?
सेस और सरचार्ज मतलब क्या?
आप जो टैक्स देते हैं, उस पर भी जो टैक्स लगता है, उसे ही 'सेस' या 'सरचार्ज' कहा जाता है। सेस किसी खास मकसद से वसूला जाता है तो सरचार्ज इनकम और कॉर्पोरेशन टैक्स पर लगाया जाता है। सेस और सरचार्ज, दोनों ही 'इनडायरेक्ट टैक्स' होते हैं।
सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि जैसी चीजों के लिए कई उत्पादों पर सेस लगाती है। सेस से जो भी कमाई होती है, उसका पैसा वहीं खर्च होता है जिसके लिए वसूला जाता है। सेस शॉर्ट टर्म के लिए भी हो सकता है और लॉन्ग टर्म के लिए भी।
वहीं, सरचार्ज इनकम टैक्स या कॉर्पोरेट टैक्स के ऊपर लगाया जाता है। यह आमतौर उन लोगों और कंपनियों पर लगता है, जिनकी कमाई बहुत ज्यादा होती है। इसका मकसद अमीरों से ज्यादा टैक्स वसूलना है।
सेस का पैसा केंद्र सरकार के कंसोलिडेटेड फंड में नहीं जाता है। बल्कि इसके लिए अलग फंड होता है, जिसका इस्तेमाल किसी खास मकसद से किया जाता है। जबकि, सरचार्ज का पैसा सरकार के कंसोलिडेटेड फंड में ही जाता है।
यह भी पढ़ें-- 2 कंपनियां, 600 आउटलेट; भारत में कितना बड़ा है McDonald's का बिजनेस?
सेस और सरचार्ज से सरकार ने कितना कमाया?
- सेस से कमाई: 2020-21 में सरकार ने सेस से 3.81 लाख करोड़ रुपये कमाया था। 2021-22 में इससे सरकार को 4.57 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। वहीं, 2025-26 में सरकार ने 4.18 लाख करोड़ रुपये सेस से कमाने का अनुमान लगाया है। देखा जाए तो 2020-21 से 2025-26 के बीच सरकार की सेस से कमाई लगभग 10 फीसदी बढ़ी है।

- सरचार्ज से कमाई: 2020-21 में सरकार ने सरचार्ज से सिर्फ 33,064 करोड़ रुपये कमाए थे। 2022-23 में यह लगग 4 गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया। अब 2025-26 में सरकार को 1.72 लाख करोड़ रुपये का सरचार्ज मिलने की उम्मीद है। इस हिसाब से 2020-21 की तुलना में 2025-26 में सरकार को सरचार्ज से 421 फीसदी कमाई ज्यादा होगी।

यह भी पढ़ें-- नौकरियां छीनकर फायदे में आई Paytm? 123 करोड़ के लाभ के पीछे की कहानी
कहां खर्च करेगी सरकार?
बजट दस्तावेज के मुताबिक, 2025-26 में सरकार 50.65 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकार जो 50.65 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी, उसके लिए लगभग 35 लाख करोड़ रुपये तो टैक्स और दूसरी जगहों से सरकार कमा लेगी। बाकी 15.68 लाख रुपये उधार लेगी।
मान लीजिए कि सरकार अपनी कमाई से अगर 1 रुपया खर्च कर रही है, तो उसका 20 पैसा तो ब्याज चुकाने में चला जाएगा। 22 पैसा राज्यों को टैक्स और ड्यूटी में हिस्सा देने में चला जाएगा। बाकी 16 पैसा केंद्र की प्रायोजित योजनाओं और 8 पैसा केंद्र की योजनाओं पर खर्च होगा। 8-8 पैसा रक्षा और वित्त आयोग के लिए खर्चा होगा। 6 पैसा सब्सिडी और 4 पैसा पेंशन पर खर्च होगा। बाकी बचा 8 पैसा दूसरी जगहों पर खर्च होगा।