अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पर छूट की मियाद की खत्म हो गई है। उन्होंने अब कुछ नए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं, जिसमें कई देशों से अमेरिका में आने वाले सामान पर 10% से 41% तक की नए टैरिफ लगाने की बात है।
ट्रंप ने इस साल 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। इसे उन्होंने 'लिबरेशन डे' नाम दिया था। बाद में इस टैरिफ की नई दरों पर 9 जुलाई और फिर 1 अगस्त तक रोक लगा दी थी।
अब ट्रंप ने टैरिफ की नई दरों को लेकर कई एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि 'अस्थिर व्यापार घाटा अमेरिकी अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है, इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका को सबसे पहले रखने के लिए टैरिफ को एक जरूरी और शक्तिशाली टूल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें-- 1900 करोड़ की डील और ईरानी तेल; ट्रंप ने 6 भारतीय कंपनियों को किया बैन
ट्रंप के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में क्या?
ट्रंप ने जो एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किए हैं, उनमें कई देशों पर 10% से 41% तक टैरिफ बढ़ाने की बात है। इस आदेश में 68 देशों और यूरोपियन यूनियन का जिक्र है। ऑर्डर में जिन देशों का नाम नहीं है, उन पर 10% टैरिफ लागू होगा।
भारत पर अब 25% टैरिफ लगाया जाएगा। इसके अलावा पेनाल्टी भी लगेगी। ताइवान पर 20% और साउथ अफ्रीका पर 30% टैरिफ लागू होगा। सीरिया पर 41% का टैरिफ लगाया गया है।
यह भी पढ़ें-- 'मेरे रिजॉर्ट से जवान लड़कियां चुराता था एपस्टीन', ट्रंप का दावा
कनाडा से आने वाले सामान पर टैरिफ बढ़ा
ट्रंप ने कनाडा के लिए एक अलग ऑर्डर पर साइन किए हैं, जिसके बाद वहां से अमेरिका आने वाले सामान पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 35% कर दिया गया है। ट्रंप ने इस साल मार्च में कनाडा पर 25% टैरिफ लगाया था। हालांकि, अब इसे बढ़ाकर 35% कर दिया है।
यह टैरिफ इसलिए बढ़ाया गया है, क्योंकि व्हाइट हाउस का दावा है कि कनाडा फेंटेनाइल और बाकी नशीली दवाओं को रोकने में मदद करने में नाकाम रहा है और उसने टैरिफ को लेकर अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें-- भारत पर टैरिफ, PAK से तेल पर डील; 6 घंटे में ट्रंप के दो बड़े झटके
भारत को लेकर क्या बोला व्हाइट हाउस?
रूस से हथियार और तेल खरीदने के कारण ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप ने यह टैरिफ तब लगाया है, जब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही है। व्हाइट हाउस का कहना है कि भारत के साथ जो मुद्दे हैं, वे रातोरात हल नहीं होंगे।
इसके अलावा, ट्रंप इसलिए भी नाराज हैं, क्योंकि भारत BRICS का सदस्य है। ट्रंप ने BRICS को अमेरिका विरोधी बताया है। ट्रंप ने कहा, 'BRICS, अमेरिका विरोधी देशों का ग्रुप है और भारत उसका सदस्य है। यह डॉलर पर हमला है और हम किसी को भी डॉलर पर हमला नहीं करने देंगे।'
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, 'यह बहुत जटिल रिश्ते और जटिल मुद्दे हैं। मुझे नहीं लगता कि भारत के साथ चीजें रातोरात सुलझ सकती हैं।'
कब से लागू होंगी टैरिफ की नई दरें
ट्रंप की टैरिफ पर छूट 31 जुलाई तक थी। हालांकि, अभी भी टैरिफ की नई दरें 7 अगस्त से लागू होंगी। CNN ने बताया कि टैरिफ की नई दरें 1 अगस्त से लागू नहीं होंगी। इन्हें 7 अगस्त से लागू किया जाएगा, ताकि अधिकारियों को नए टैरिफ वसूलने के लिए जरूरी बदलाव करने के लिए पर्याप्त समय मिले।