अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक देशों पर टैरिफ बम फोड़े जा रहे हैं। अब उन्होंने अपने पड़ोसी कनाडा पर टैरिफ बम फोड़ दिया है। ट्रंप ने कनाडा से अमेरिका आने वाले सामान पर 35% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसे लेकर ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को लेटर भेजा है।
चार दिन में ट्रंप 23 देशों पर नए टैरिफ का ऐलान कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इससे भी पहले उन्होंने मंगलवार को 7 देश और सोमवार को 14 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को लेटर लिखकर टैरिफ बढ़ाने की बात कही थी।
ट्रंप यह टैरिफ तब लगा रहे हैं, जब ट्रेड डील को लेकर अमेरिका की कई देशों से बातचीत चल रही है। ट्रंप ने इस साल 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था। इसे लागू करने पर उन्होंने 9 जुलाई तक रोक लगा दी थी। हालांकि, अब उनका कहना है कि 1 अगस्त से टैरिफ की नई दरें लागू हो जाएंगी।
कनाडा पर क्यों लगाया टैरिफ?
कनाडाई पीएम मार्क कार्नी को भेजा लेटर ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर शेयर किया है। कार्नी को भेजे लेटर में ट्रंप ने लिखा, 'अमेरिका के साथ काम करने की बजाय कनाडा ने टैरिफ लगाकर जवाबी कार्रवाई की। 1 अगस्त से हम कनाडा से अमेरिका में भेजे जाने वाले सभी सामान पर अलग से 35% टैरिफ वसूलेंगे।'
इस लेटर में ट्रंप ने धमकी देते हुए यह भी कहा कि अगर कनाडा ने अमेरिकी इम्पोर्ट पर टैरिफ बढ़ाया तो अमेरिका भी टैरिफ बढ़ाकर इसका जवाब देगा।
ट्रंप ने धमकाते हुए कहा, 'अगर किसी भी कारण से आप टैरिफ बढ़ाने का फैसला करते हैं तो आप जितना बढ़ाना चाहते हैं, बढ़ाएं लेकिन वह फिर हमारे 35% टैरिफ में जुड़ जाएगा।'
यह भी पढ़ें-- दोस्त की खातिर ट्रंप ने ब्राजील पर लगाया 50% टैरिफ? समझ लें पूरी कहानी
ट्रंप बोले- व्यापार घाटा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा
टैरिफ को लेकर ट्रंप दुनियाभर के नेताओं को जो लेटर भेज रहे हैं, उसमें बता रहे हैं कि टैरिफ इसलिए बढ़ा रहे हैं, क्योंकि आपके साथ अमेरिका का व्यापार घाटा है, जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

ट्रंप ने दावा किया कि कनाडा की व्यापार नीतियां अमेरिका को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने दावा किया कि कनाडा ने डेयरी प्रोडक्ट्स पर 400% टैरिफ लगाकर रखा है, जिसने अमेरिकी किसानों की कनाडाई मार्केट तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने लिखा, 'व्यापार घाटा हमारी अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।'
कनाडा को भेजी चिट्ठी में ट्रंप ने साफ लिखा कि अमेरिका में फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स की सप्लाई रोकने में भी कनाडा नाकाम रहा है।
यह भी पढ़ें-- पूरी दुनिया में डिमांड, फिर रूस में कम क्यों हुआ वोडका का प्रोडक्शन?
अब तक कितनों पर टैरिफ बढ़ा चुके हैं ट्रंप?
ट्रंप के नए टैरिफ अटैक की शुरुआत सोमवार से हुई थी। उन्होंने एक साथ 14 देशों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। ट्रंप ने सोमवार को जापान और साउथ कोरिया के अलावा मलेशिया, कजाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बोस्निया, इंडोनेशिया, सर्बिया, बांग्लादेश, कंबोडिया, थाईलैंड, म्यांमार, लाओस और ट्यूनीशिया पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। जापान और साउथ कोरिया पर ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाया है।
इसके बाद ट्रंप ने लीबिया, इराक, अल्जीरिया और श्रीलंका पर 30% टैरिफ लगाया। मोल्डोवा और ब्रूनेई पर 25% और फिलीपींस पर 20% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
वहीं, उन्होंने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने ब्राजील पर उसके पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के साथ किए जा रहे बर्ताव को लेकर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
ब्राजील को भेजे लेटर में ट्रंप ने लिखा, 'दुनिया के बाकी नेताओं की तरह ही मैं पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को अच्छी तरह से जानता हूं और उनका सम्मान करता हूं। ब्राजील अपने पूर्व राष्ट्रपति के साथ जिस तरह से बर्ताव कर रहा है, वह अंतर्राष्ट्रीय अपमान है। यह ट्रायल नहीं होना चाहिए। इसे तुरंत खत्म कर देना चाहिए।'
दरअसल, 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में बोल्सोनारो हार गए थे। उन पर आरोप है कि हार के बावजूद उन्होंने इसे पलटने की साजिश रची थी। इसे लेकर ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है। इस मामले में बोल्सोनारो ने जून में सुप्रीम कोर्ट में गवाही दी थी।