logo

ट्रेंडिंग:

भारत पर 25% टैरिफ की डेडलाइन खत्म, ट्रंप सरकार ने जारी किया नोटिस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाया गया एक्स्ट्रा 25% टैरिफ मंगलवार रात से लागू हो जाएगा। इसे लेकर अमेरिकी सरकार ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया है।

trump tarrif india

डोनाल्ड ट्रंप। (Photo Credit: PTI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ की डेडलाइन मंगलवार रात को खत्म हो रही है। ट्रंप ने रूसी तेल का हवाला देते हुए भारत पर एक्स्ट्रा 25% टैरिफ लगा दिया था। इस तरह से अमेरिका में भारतीय इम्पोर्ट पर कुल 50% टैरिफ आज से लागू हो जाएगा। इसे लेकर ट्रंप सरकार ने एक पब्लिक नोटिस भी जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि टैरिफ की न दरें 27 अगस्त की रात 12:01 बजे से लागू होंगी।

 

अमेरिका के कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) के जरिए डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने यह नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि यह टैरिफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रं के 6 अगस्त को जारी एक्जीक्यूटिव ऑर्डर 14329 के अंतर्गत लागू होगा।

 

ट्रंप की ओर से साइन किए गए एक्जीक्यूटिव ऑर्डर में कहा गया था कि अमेरिकी एजेंसियों ने रूस की ओर से अमेरिका को दी जा रही धमकियों का जवाब देने का निर्देश दिया गया था और इसके तहत भारत पर नए टैरिफ लगाने का लक्ष्य रखा गया था।

 

यह भी पढ़ें-- 10-20 रुपये के टिकट से कितना कमा लेती है दिल्ली मेट्रो?

ट्रंप ने लगाया है 50% टैरिफ

रूसी तेल का हवाला देते हुए ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप ने सबसे पहले भारत पर 25% टैरिफ लगाया था, जो 7 अगस्त से लागू हो चुका है।

 

इसके बाद ट्रंप ने 25% टैरिफ और लगा दिया था, जो 27 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप ने आरोप लगाया था कि भारत, रूस से सस्ता तेल खरीदकर बाहर बेचकर मुनाफा कमा रहा है। ट्रंप का यह भी आरोप था कि रूस से तेल खरीदकर भारत उसकी 'वॉर मशीन' में मदद कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें-- GST के बदलने से राज्यों को कितने का नफा-नुकसान? समझिए पूरा गणित

भारत पर क्यों लगाया इतना टैरिफ?

ट्रंप का कहना है कि रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर टैरिफ लगाया जा रहा है। हालांकि, व्हाइट हाउस का कहना है कि भारत पर इसलिए टैरिफ लगाया जा रहा है, ताकि रूस पर यूक्रेन जंग खत्म करने का दबाव बने।

 

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने पिछले हफ्ते कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप इस जंग को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने कुछ कदम उठाए हैं। इनमें भारत पर टैरिफ की कार्रवाई भी शामिल है।

 

वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने NBC न्यूज के एक कार्यक्रम में कहा कि रूस पर बमबारी रोकने का दबाव बनाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर सेकेंडरी टैरिफ जैसे आक्रामक आर्थिक उपाय अपनाए हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap