भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही ट्रेड डील हो सकती है। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने भारत को इंडो-पैसिफिक रीजन में एक 'रणनीतिक सहयोगी' बताया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 'बहुत अच्छे संबंध' हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पूरी होने के करीब है।
व्हाइट हाउस की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है, जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर QUAD के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं। QUAD में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया है।
यह भी पढ़ें-- 444 दिन और 52 बंधक; जब ईरान के आगे गिड़गिड़ाता रहा अमेरिका!
ट्रंप की ट्रेड टीम करेगी घोषणा
भारत के साथ ट्रेड डील से जुड़े सवाल पर कैरोलिन लेविट ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा था कि अमेरिका और भारत व्यापार समझौते के बहुत करीब हैं और यह सच है। मैंने अभी-अभी कॉमर्स सेक्रेटरी से इस बारे में बात की है। वह राष्ट्रपति के साथ ओवल ऑफिस में थे। ट्रेड डील को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्द ही राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी ट्रेड टीम इसकी घोषणा करेगी।'
इंडो-पैसिफिक रीजन में चीन के रोल के बारे में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'भारत यहां बहुत ही रणनीतिक सहयोगी बना हुआ है और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं और वे इसे आगे भी बनाए रखेंगे।'
यह भी पढ़ें-- 37 घंटे, स्टील्थ बम, ताबड़तोड़ हमले, ईरान की तबाही के सबूत देखिए
इस साल भारत आएंगे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने भारत आने वाले हैं। ट्रंप नई दिल्ली में होने वाली QUAD समिट में शामिल होने के लिए भारत आएंगे। इस साल सितंबर में QUAD समिट होने वाली है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया था कि QUAD की अगली बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को आमंत्रित किया है। ट्रंप ने इस न्योते को स्वीकार कर लिया है।
यह भी पढ़ें-- डिजिटल टैक्स: ट्रंप की धमकी के आगे झुका कनाडा? समझिए पूरी कहानी
भारत-अमेरिका में क्या हो सकती है डील?
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया है। हालांकि, इस टैरिफ पर 9 जुलाई तक रोक है। इसलिए जल्द से जल्द ट्रेड डील करने की कोशिश हो रही है।
बताया जा रहा है कि 26 जून को भारत और अमेरिका ने इस ट्रेड डील को लेकर फिर से बातचीत शुरू की है। पिछले हफ्ते ही कॉमर्स स्पेशल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल की अगुवाई में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल दो दिन के लिए वॉशिंगटन गया था। भारत और अमेरिका जल्द से जल्द एक अंतरिम समझौता करने की तैयारी में जुटे हैं। इसके बाद अक्टूबर तक दोनों के बीच एक समझौता फाइनल हो सकता है।
इस समझौते का मकसद भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय कारोबार को 2030 तक दोगुना कर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। बताया जा रहा है कि भारत, अमेरिका से कुछ ड्यूटीज को खत्म करने की बात भी कर रहा है, जिसमें स्टील-एल्युमिनियम प्रोडक्ट्स पर 50% और ऑटोमोबाइल पर 25% की ड्यूटी भी शामिल है।