logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप के टैरिफ वॉर का भारत पर असर क्यों नहीं? Fitch ने बताया

रेटिंग एजेंसी फिच ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक का भारत पर कुछ खास असर दिखने की उम्मीद नहीं है।

gdp growth

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक के बाद दुनिया में ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है। ट्रंप ने भारत पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इस बीच बीच रेटिंग एजेंसी फिच ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि इस टैरिफ वॉर का भारत पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। 


फिच ने नई रिपोर्ट में कहा है, '2025-26 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी और 2026-27 में 6.3 फीसदी रहने की उम्मीद है।' 

 

यह भी पढ़ें-- फ्रॉड रोकने के लिए बड़ा कदम, UPI पर खत्म हो सकता है ‘कलेक्ट कॉल'

भारत पर असर क्यों नहीं?

इससे पहले दिसंबर में फिच ने अपनी रिपोर्ट में 2025-26 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.5 फीसदी ही लगाया था। हालांकि, 2026-27 में 6.2 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया था। 


फिच ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि 'आत्मनिर्भरता' के कारण भारत पर टैरिफ वॉर का बहुत खास असर नहीं पड़ेगा। रिपोर्ट में कहा गया है, 'अमेरिका की ट्रेड पॉलिसी उम्मीद से कहीं ज्यादा आक्रामक हैं। इस कारण कई सारे रिस्क भी हैं लेकिन बाहरी मांग पर भारत की कम निर्भरता है, जिस कारण वह टैरिफ वॉर से कुछ हद तक सुरक्षित है।'

 

यह भी पढ़ें-- ट्रंप के 'टैरिफ का तीर' अमेरिका को ही न लग जाए? क्या हो सकता है असर

2024-25 में कितनी ग्रोथ?

फिच ने बताया कि 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) में जीडीपी में 6.2 फीसदी की ग्रोथ होने की उम्मीद है। जबकि पिछली तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) में 5.4 फीसदी की ग्रोथ होने का अनुमान है। 


रेटिंग एजेंसी ने कहा कि तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में ग्रोथ की बड़ी वजह निजी और सरकारी खर्च में बढ़ोतरी के कारण हुई है। कैपिटल इन्वेस्टमेंट होने का असर भी दिखा। इसके अलावा कृषि ने भी इसमें बड़ी भूमिका निभाई है, क्योंकि सामान्य से ज्यादा मानसूनी बारिश होने के चलते खरीफ फसलों की पैदावार बढ़ी है। इस हिसाब से 2024-25 में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रहने की उम्मीद है।

 

फिच का यह अनुमान आर्थिक सर्वे के अनुमान के बराबर ही है। आर्थिक सर्वे में वित्त वर्ष 2024-25 में GDP ग्रोथ रेट 6.4% रहने का अनुमान है। जबकि, आने वाले वित्त वर्ष यानी 2025-26 में ग्रोथ रेट 6.3 से 6.8% तक होने की उम्मीद है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap