logo

ट्रेंडिंग:

IPL की बिजनेस वैल्यू ₹1.56 लाख करोड़ पहुंची, RCB सबसे बड़ा ब्रांड

2025 में IPL की बिजनेस वैल्यू पिछले साल की तुलना में 13% बढ़कर 18.5 करोड़ डॉलर यानी 1.56 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई। सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू RCB की रही।

ipl brand value

जीत के बाद RCB की टीम। (Photo Credit: X@IPL)

क्रिकेट की दुनिया में भारत में होने वाली IPL की एक खास पहचान है। दुनियाभर के नामचीन खिलाड़ी इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हैं। करोड़ों रुपये में बड़े-बड़े खिलाड़ियों को खरीदा जाता है। IPL का 18वां सीजन हाल ही में खत्म हुआ है, जिसमें पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत हुई। अब एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल IPL की ब्रांड वैल्यू 14% तक बढ़ गई है। इतना ही नहीं, IPL की बिजनेस वैल्यू भी 13% तक बढ़ गई है।

 

अमेरिका की इन्वेस्टमेंट कंपनी Houlihan Lokey ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस साल IPL की बिजनेस वैल्यू 18.5 अरब डॉलर रही। भारतीय करंसी में देखा जाए तो यह रकम 1.56 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा होती है। यह पिछले साल की तुलना में 13% ज्यादा है 2024 में IPL की बिजनेस वैल्यू 16.4 अरब डॉलर थी।

 

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि IPL की ब्रांड वैल्यू बढ़कर 4 अरब डॉलर यानी 33 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। वहीं, पिछले साल IPL की ब्रांड वैल्यू 3.4 अरब डॉलर थी।

सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू RCB की

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में हुई नीलामी में 182 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने करीब 640 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, पंजाब किंग्स इलेवन (PBKS) ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये खरीदा था।

 

पहली बार IPL जीतने वाली RCB की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा हैRCB की ब्रांड वैल्यू 26.9 करोड़ डॉलर पहुंच गई है। एक साल में RCB की ब्रांड वैल्यू 18.5% बढ़ गई है। RCB के बाद 24 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू मुंबई इंडियंस (MI) की रही थी। वहीं, तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) रही, जिसकी ब्रांड वैल्यू 1.7% बढ़कर 23.5 करोड़ डॉलर हो गई।

 

 

यह भी पढ़ें-- ₹5.83 लाख करोड़; ट्रंप से लड़ाई एलन मस्क को कितनी महंगी पड़ रही है?

क्यों बढ़ी IPL की वैल्यू?

IPL की ब्रांड वैल्यू बढ़ने की कई सारी वजहें हैं। रिपोर्ट बताती है कि IPL का 80% रेवेन्यू तो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही आ जाता है।

 

वह कैसे? मीडिया राइट्स और स्पॉन्सरशिप से। 2023 से 2027 तक IPL के मीडिया राइट्स को लेकर 6.2 अरब डॉलर की थी। वहीं, Tata Group ने भी 2024 से 2028 के लिए 2,500 करोड़ रुपये में IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप खरीद ली थी।

 

IPL की व्यूअरशिप भी लगातार बढ़ रही है, जिससे इसकी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ी है। ओपनिंग वीकेंड पर JioHotstar पर IPL को 1.37 अरब व्यूज मिले थे। इतना ही नहीं, RCB और PBKS के बीच खेले गए फाइनल को 67.8 करोड़ व्यूज मिले थे। यह फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए भारत और पाकिस्तान के मैच से भी ज्यादा था।

 

ब्रांड और बिजनेस वैल्यू का एक कारण एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू भी है। रिपोर्ट बताती है कि 2025 में IPL का एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू 50% बढ़कर 5 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।

Related Topic:#IPL 2025#IPL

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap