ग्लोबल ह्यूरन रिच लिस्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 8.6 लाख करोड़ (100 बिलियन डॉलर) की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं। हालांकि, पिछले साल से उनकी संपत्ति में इस बीच 15 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है फिर भी वह भारत के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं।
खास बात यह है कि इस बीच भारत के दूसरे स्थान से सबसे अमीर आदमी गौतम अडाणी की संपत्ति में 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ है फिर भी वह मुकेश अंबानी से आगे नहीं निकल पाए।
लेकिन संपत्ति में आई कमी के कारण अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से खिसक कर 17 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बीच अडाणी भी 97 बिलियन डॉलर या 8.4 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ ह्यूरन लिस्ट में दुनिया के 18वें नंबर के अमीर बने हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः सीवर लाइन का इस्तेमाल करो या जुर्माना दो, गोवा सरकार का फरमान
क्या है कारण?
ह्यूरन के मुताबिक अंबानी की संपत्ति कम होने के पीछे महत्त्वपूर्ण सेक्टर्स में घटती डिमांड, बढ़ता ऋण और कंपटीशन है। इसकी वजह से अंबानी की कंपनियों के स्टॉक की वैल्यू में कमी आई।
हालांकि, इस बीच दुनिया की अन्य कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक में भी कमी आई है। इस मामले में अंबानी 5वें स्थान पर हैं। भारत की बात करें तो भारत के टॉप 6 अमीरों की लिस्ट में अंबानी ही एकमात्र हैं जिनकी संपत्ति में कमी आई है।
यह भी पढ़ें-- 24% ही क्यों? वह फॉर्मूला जिससे 1 से 1.24 लाख हुई सांसदों की सैलरी
भारत के अमीरों में और कौन
अंबानी और अडाणी के बाद इस लिस्ट में एचसीएल की रोशनी नादर (40 बिलियन डॉलर), सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप सांघवी एंड फैमिली (29 बिलियन डॉलर), विप्रो के अजीम प्रेमजी एंड फैमिली (25 बिलियन डॉलर) और आदित्य बिरला ग्रुप के मंगलम बिरला एंड फैमिली (23 बिलियन डॉलर) के साथ इस लिस्ट में हैं।
रोशनी नादर इस लिस्ट में तब आईं जब उनके पिता ने इस साल अपनी कंपनी के 47 प्रतिशत स्टेक उनको ट्रांसफर कर दिए। इस लिस्ट में वह एक मात्र महिला हैं।
इस लिस्ट में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस एस पूनावाला एंड फैमिली सातवें स्थान पर रही। उनकी संपत्ति 8 प्रतिशत घटी है जिसके ाद अभ उनकी संपत्ति 23 बिलियन डॉलर हो गई है।