logo

ट्रेंडिंग:

'ट्रांसफर या इस्तीफा' अमेजन ने दिया 30 दिन का समय, वर्कर्स पर आई आफत

अमेजन कंपनी ने अपने हजारों कर्मचारियों को ट्रांसफर लेने या इस्तीफा देने का फरमान सुना दिया है। साथ ही कंपनी के CEO ने कहा है कि कंपनी कुछ पदों को आने वाले समय में AI से रिप्लेस कर देगी

amazon representational imgae । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

अमेजन कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक आफत आ गई है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक नोटिस थमा दिया है जिससे कर्मचारी टेंशन में आ गए हैं। अमेजन कंपनी ने कर्मचारियों को सिएटल, आर्लिंग्टन, वर्जीनिया और वॉशिंगटन डीसी जैसे प्रमुख शहरों में ट्रांसफर होने का निर्देश दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि कर्मचारी अपने मैनेजर्स और टीम के साथ करीबी से काम कर पाएं। अगर कोई कर्मचारी ट्रांसफर हो के नहीं जाता है तो उसे इस्तीफा देने के लिए कह दिया गया है। कंपनी के CEO ने तो यहां तक कह दिया है कि वह कई पदों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से रिप्लेस कर देंगे।

 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन के इस फैसले की वजह से कर्मचारियों में हलचल मच गई है। कंपनी के CEO ने एंडी जेस्सी ने कहा, 'कंपनी कॉर्पोरेट वर्कफोर्स के कुछ पदों को आने वाले समय में AI से रिप्लेस कर देगी।' ट्रांसफर के साथ-साथ अब कर्मचारियों पर AI के डर से नौकरी जाने का खतरा भी मंडरा रहा है। कर्मचारियों को लग रहा है कि कंपनी उन्हें ऑफिस बुलाकर छंटनी करने वाली है। इस वजह से ऑफिस आना जरूरी किया जा रहा है। ऊपर से सीईओ के AI अपनाने की बात कहने की वजह से छंटनी का डर और भी ज्यादा बढ़ चुका है। अभी साफ नहीं है कि AI से कितने लोगों की जॉब जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: सैलरी 10 करोड़, नेटवर्थ 84 अरब डॉलर; कहां से कमा लेते हैं अडानी?

ट्रांसफर या इस्तीफा कंपनी का फरमान

कंपनी ने अपनी अलग अलग टीमों के कई कर्मचारियों को ट्रांसफर करने के लिए नोटिस दे दिया है। अब ट्रांसफर करने का फैसला लेने के लिए कर्मचारियों के पास सिर्फ 30 दिन का समय है। 30 दिन में कर्मचारियों को यह फैसला करना होगा कि वह ट्रांसफर लेना चाहते हैं या नहीं। कंपनी के कर्मचारियों को 30 दिन की समय सीमा के बाद ट्रांसफर करने के लिए 60 दिन का समय दिया गया है। अगर कर्मचारी 60 दिनों में ट्रांसफर नहीं लेते तो उन्हें बिना किसी नौकरी से निकाले जाने पर मिलने वाली राशि और लाभ नहीं मिलेंगे। कंपनी के इस फैसले के बाद हजारों कर्मचारियों की रातों की नींद उड़ गई।


इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि सभी कर्मचारियों को एक बार में ही नोटिस जारी करने के बजाय वन-टू-वन मीटिंग और टाउन हॉल के जरिए सूचित किया जा रहा है। एक वर्कर ने ब्लूमबर्ग को बताया कि ट्रांसफर पॉलिसी से कई टीमों के हजारों कर्मचारी प्रभावित होने वाले हैं।

कर्मचारियों पर दोहरी आफत

दरअसल, अमेजन के अमेरिका में न्यूयॉर्क, बोस्टन, लॉस एंजिल्स, डलास और ऑस्टिन जैसे प्रमुख शहरों में ऑफिस हैं। कर्मचारियों को इस बात की फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है कि वह किस लोकेशन पर काम करना चाहते हैं। कोविड महामारी के दौर में बहुत से कर्मचारी घर से ही काम करने लगे। अब कंपनी ने ट्रांसफर करने को कहा है, जिस वजह से बहुत से कर्मचारियों को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाना होगा। अब कर्मचारियों को ट्रांसफर में सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि उनके परिवार और बच्चों का जीवन भी इससे प्रभावित होगा। बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर पड़ सकता है।

 

इसके अलावा एक और खतरा कर्मचारियों के सिर पर मंडरा रहा है और वह खतरा है छंटनी का। पहले ही कई कंपनियां छंटनी कर रही हैं। अमेजन के कर्मचारियों को आशंका है कि ऑफिस बुलाकर उनकी भी छंटनी की जा सकती है। इसलिए कर्मचारियों पर दबाव बढ़ गया है।

 

यह भी पढ़ें- FD नहीं, म्युचुअल फंड और शेयर में क्यों दिलचस्पी दिखा रहे हैं लोग?

AI से जाएगी नौकरी

अमेजन के CEO ने बयान दिया है कि वह आने वाले कुछ सालों में कंपनी में AI के इस्तेमाल को बढ़ा देंगें। इससे कंपनी में कर्मचारियों की संख्या कम हो जाएगी। अमेजन पहले ही अपने काम के लिए AI का इस्तेमाल करना शुरू कर चुकी है। अमेजन ही नहीं कई बड़ी कंपनियां भी इस तरह के फैसले ले रही हैं। कुछ दिन पहले ही गूगल ने भी अपने कर्मचारियों को ऑफिस के पास शिफ्ट होने और ऑफिस से काम करने के लिए कहा था। ज्यादातर बड़ी कंपनियां अब रिटर्न टू ऑफिस पॉलिसी पर काम कर रही हैं। साथ ही कंपनियों में बड़े स्तर पर छंटनी भी हो रही हैं। इन सब कारणों के चलते कर्मचारियों पर अपनी नौकरी बचाने का दबाव बढ़ रहा है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap