शेयर मार्केट में अब फिर से तेजी आने लगी है। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को Sensex और Nifty, दोनों ही बढ़त के साथ खुले।
मार्केट में कितनी बढ़त?
मंगलवार को Sensex में 1,600 और Nifty में 500 पॉइंट्स की बढ़त देखने को मिल रही है। अभी Sensex बढ़त के साथ 76,730 पर कारोबार कर रहा है। Nifty में भी तेजी है और वह 23,300 पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में यह तेजी इसलिए देखने को मिल रही है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ में कुछ छूट दिए जाने के संकेत दिए हैं।
Sensex के सभी 30 शेयरों में फिलहाल बढ़त देखने को मिल रही है। इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और L&T के शेयरों में करीब 5% की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स और HDFC बैंक के शेयरों में भी 3% से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है।
वहीं, Nifty के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा 4.30% की तेजी रियल्टी में देखने को मिल रही है। ऑटो में 3.34%, मेटल में 2.65%, फाइनेंशियल सर्विसेस में 2.59%, फार्मा में 1.86% और प्राइवेट बैंकिंग में 2.41% की तेजी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें-- 1 मिनट के लिए भी ठप हो UPI तो क्या होता है असर? समझें पूरा गणित
बाजार में तेजी का कारण क्या?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 अप्रैल को भारत समेत 75 से ज्यादा देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने का ऐलान किया था। अब ट्रंप ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वे इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर पर लगने वाले टैरिफ में भी थोड़ी रियायत दे सकते हैं। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और बाजार में तेजी देने को मिल रही है।
बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'भारतीय बाजार में आज पॉजिटिविटी देखने को मिल रही है। शायद ट्रंप के टैरिफ का सबसे बुरा खत्म हो गया है, कम से कम 90 दिन के लिए।'
अमेरिकी कस्टम ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर्स पर लगाए गए टेंपररी टैरिफ में छूट का ऐलान किया है। हालांकि ट्रंप ने एक पोस्ट में यह भी साफ किया है कि यह रियायतें कुछ समय के लिए हैं और कहा कि अगले हफ्ते सेमीकंडक्टर पर नए टैरिफ की घोषणा की जा सकती है।
यह भी पढ़ें-- चीन की वह ताकत जिसके दम पर US से ले लिया पंगा, टैरिफ वॉर की पूरी कहानी
भारतीय निवेशकों को बाजार पर भरोसा
भले ही कुछ हफ्तों से शेयर मार्केट में काफी उथल-पुथल मची हो लेकिन भारतीय निवेशकों को अब भी बाजार पर पूरा भरोसा है। 11 अप्रैल को विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 2,519 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। इसके उलट, भारतीय निवेशकों ने 3,759 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
दुनियाभर के बाजारों में दिख रही तेजी
टैरिफ को लेकर ट्रंप के नरम रुख का असर दुनियाभर के बाजारों पर दिख रहा है। सोमवार को अमेरिका का Dow Jones 0.78%, Nasdaq 0.64% और S&P 500 0.79% की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
एशियाई मार्केट में भी इसका पॉजिटिव असर देखने को मिला। ताइवान के Taiex में 1.6%, साउथ कोरिया के KOSPI में 0.79%, जापान के Nikkei 225 में 0.88% और हॉन्गकॉन्ग के Hang Seng में 0.07% की बढ़त आई थी।