एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हादसे का शिकार हो गई। यह फ्लाइट बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी और लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी। हादसे की खबर फैलते ही शेयर बाजार में हलचल मच गई और बोइंग कंपनी के शेयरों में 7% से अधिक की गिरावट आ गई। वहीं, इसका असर दो बड़ी एयरलाइन कंपनियों- इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयरों पर भी पड़ा है।
जैसे ही हादसे की खबर आई, निवेशकों ने घबराकर इन दोनों कंपनियों के शेयर तेजी से बेचने शुरू कर दिए। इससे इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयरों में और गिरावट आ गई। दोपहर करीब 2:37 बजे इंडिगो के शेयरों में करीब 2.5% की गिरावट देखी गई, जबकि स्पाइसजेट के शेयर करीब 2% नीचे आ गए। यही नहीं, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में बोइंग के शेयर भी प्री-ट्रेडिंग में 7% तक गिर गए।
विमान हादसा था भयावह
फ्लाइट नंबर AI-171 में 242 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि उड़ान भरते ही विमान ने इमरजेंसी (मेडे) कॉल दी, लेकिन कुछ ही पलों में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। इसके बाद प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघानीनगर इलाके में क्रैश हो गया। आसमान में काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। रेस्क्यू के लिए दमकल और NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। कई घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया और एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया ताकि इलाज में देर न हो।
यह भी पढ़ें: सैलरी 10 करोड़, नेटवर्थ 84 अरब डॉलर; कहां से कमा लेते हैं अडानी?
जांच की मांग जारी
सरकारी अफसरों ने बताया कि हादसे की जांच शुरू हो चुकी है और ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) की मदद से असली वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से बोइंग कंपनी पर फिर से सवाल उठने लगे हैं, खासकर तब जब हाल ही में इसके 737 मैक्स और 787 मॉडल को लेकर पहले से ही सेफ्टी को लेकर चिंता जताई जा रही थी। देश भर से नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एयर इंडिया ने अपना हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे जानकारी जुटाई जा सकती है। अगर आपका कोई परिचित या परिजन इस फ्लाइट में हो सकता है तो आप 1800569144 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, 011-24610843 और 9650391859 पर भी फोन किया जा सकता है।