logo

ट्रेंडिंग:

Tesla के CFO वैभव तनेजा ने कमाई के मामले में कई दिग्गज CEO को पछाड़ा

Tesla के CFO वैभव तनेजा ने कमाई के मामले में कई दिग्गज CEO को पछाड़ दिया है, जिसमें सुंदर पिचाई और सत्य नडेला भी शामिल हैं।

Image of Vaibhav Taneja

Tesla के CFO वैभव तनेजा(Photo Credit: Wikimedia Commons, AI)

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के CFO वैभव तनेजा इस समय सुर्खियों में हैं। कंपनी भारतीय मूल के इस 47 साल के CFO को साल 2024 में कुल 139 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपयों में लगभग 1150 करोड़ रुपये) का भुगतान किया, जो माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला और गूगल के CEO सुंदर पिचाई से भी ज्यादा है।

 

रेपोर्ट्स के अनुसार जहां सुंदर पिचाई को साल 2024 में लगभग 10.73 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 88 करोड़ रुपये मिले, वहीं सत्य नडेला को 79.1 मिलियन डॉलर जो भारतीय रुपयों में 650 करोड़ रुपये की सैलरी मिली। हालांकि, वैभव तनेजा की कमाई सबसे ऊपर रही।

सैलरी में क्या-क्या शामिल था?

विशेषज्ञों के अनुसार, यह पूरी रकम केवल वेतन नहीं थी। वैभव तनेजा की मूल सैलरी केवल 400,000 डॉलर (भारतीय रुपयों लगभग 3.33 करोड़ रुपये) थी। बाकी की कमाई उन्हें stock ऑप्शन और कंपनी के प्परफॉरमेंस से जुड़े बोनस के तौर पर मिली। जब उन्होंने इन शेयरों का लाभ लिया, तब टेस्ला का शेयर मूल्य 250 डॉलर था।

 

यह भी पढ़ें: OPEC देशों में तेल की जंग, नियम तोड़ रहे कई देश, भारत पर असर क्या?

 

अंतरराष्ट्रीय टैक्स सलाहकार ध्रुव जानसेन-सांघवी के अनुसार, '2024 में तनेजा की नकद सैलरी सिर्फ 303,864 डॉलर थी। शेष राशि स्टॉक्स और शेयर ऑप्शंस के जरिए मिली। उन्हें जिन शेयरों पर रियायती दर मिली और बाद में जब उन्होंने उन्हें बेचा, तो उससे बड़ी कमाई हुई।'

कौन हैं वैभव तनेजा?

वैभव तनेजा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से 1999 में बी.कॉम किया और 2000 में चार्टर्ड अकाउंटेंसी पूरी की। इसके बाद 2006 में वे सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट बने। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PwC) में की और भारत व अमेरिका में करीब 17 साल तक काम किया।

 

साल 2016 में जब एलन मस्क ने सोलरसिटी नामक कंपनी को खरीदा, तब वैभव तनेजा वहां काम कर रहे थे। इसके बाद वे टेस्ला में शामिल हुए, जहां उन्होंने पहले असिस्टेंट कॉर्पोरेट कंट्रोलर की भूमिका निभाई। वे 2019 में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर बने और फिर 2023 में मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) के पद पर नियुक्त हुए।

टेस्ला में उनकी भूमिका

टेस्ला में अपने कार्यकाल के दौरान, तनेजा ने कंपनी की वित्तीय रणनीति और वैश्विक संचालन को कुशलता से संभाला। वे जनवरी 2021 से Tesla India Motors and Energy Pvt. Ltd. के निदेशक भी हैं और भारत में टेस्ला की संभावित एंट्री में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

 

पूर्व CFO जैक किर्खॉर्न के इस्तीफे के बाद तनेजा को यह जिम्मेदारी मिली। जानकारों का मानना है कि टेस्ला भीतर से पदोन्नति (internal promotion) को प्राथमिकता देती है और वैभव तनेजा इसके सबसे उपयुक्त उम्मीदवार थे।

 

यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट शुरू नहीं हुआ और 5 गुना महंगी हो गई प्रॉपर्टी

पहले भी भारतीय CFO

वैभव तनेजा टेस्ला के पहले भारतीय CFO नहीं हैं। उनसे पहले दीपक आहूजा 2017 से 2019 तक यह पद संभाल चुके हैं। वे अब अमेरिकी ड्रोन कंपनी Zipline में CFO के तौर पर काम कर रहे हैं।

 

एथर एनर्जी के उपाध्यक्ष मनुज खुराना, जो पहले टेस्ला में काम कर चुके हैं, कहते हैं, 'वैभव हमेशा शांत, सुलझे हुए और व्यावहारिक व्यक्ति रहे हैं। उनकी यही सोच टेस्ला जैसे तेजी से बदलते वातावरण में उन्हें सफल बनाती है। उनका पदोन्नति पाना उनकी योग्यता और टेस्ला की मेरिट-आधारित संस्कृति का परिणाम है।'

Related Topic:#Tesla

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap