logo

ट्रेंडिंग:

टेस्ला ने भारत में शुरू की हायरिंग, यहां देखें लोकेशन और जॉब ओपनिंग

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में हायरिंग शुरू कर दी है। ऐसे मेंं संकेत मिल रहे है कि टेस्ला जल्द ही भारत में कदम रखने की तैयारी कर रही है।

Tesla in India

टेस्ला, Photo Credit: PTI

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में भर्ती शुरू कर दी हैं। इस संबंध में आवेदन भी मांगे जा रहे हैं। दरअसल, अमेरिका में मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी जिसके कुछ दिनों बाद ही टेस्ला ने यह फैसला लिया।

 

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी संकेत दिया हैं कि एलन मस्क भारत में बिजनेस करना चाहते हैं। सोमवार यानी 17 फरवरी को लिंक्डइन पर टेस्ला ने 13 पदों के लिए भर्तियों का ऐलान किया, जिसमें ग्राहक सेवा और बैकएंड ऑपरेशंस से जुड़े पद शामिल हैं। 

 

5 नौकरियों के लिए मुंबई और दिल्ली में आवेदन

कंपनी ने सर्विस टेक्नीशियन और एडवाइजरी रोल्स जैसी 5 नोकरियों के लिए मुंबई और दिल्ली दोनों जगह आवेदन मांगे हैं। वहीं, कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और डिलवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट जैसे रोल्स केवल मुंबई के लिए उपलब्ध हैं। बता दें कि टेस्ला और भारत सरकार के बीच काफी समय से निवेश को लेकर बातचीत चल रही है।

 

यह भी पढ़ें: देश में सबसे ज्यादा खाद्य सब्सिडी पर खर्च हुए पैसे, दूसरे नंबर पर कौन?

 

हालांकि, भारत में उच्च आयात शुल्क होने के कारण कंपनी ने निवेश से बचाव किया। वैसे भारत सरकार ने अब अधिक कीमत वाली कारों पर बेसिक क्सटम ड्यूटी 110 फीसदी से घटाकर 70 फीसदी कर दिया है, जिससे अब टेस्ला के लिए भारत में बिजनेस करना आसान हो जाएगा। 

 

EV बाजार में भारत कितना आगे?

हालांकि भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार चीन की तुलना में अभी नया है लेकिन टेस्ला के लिए यह फायदेमंद साबित हो सकता है। टेस्ला को पिछले एक दशक में ईवी की बिक्री में पहली बार वार्षिक गिरावट का सामना करना पड़ा।

 

पिछले साल भारत में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री 100,000 यूनिट के करीब पहुंच गई, जबकि चीन में यह 11 मिलियन यूनिट थी। टेस्ला की भारत में ऐसी दिलचस्पी हाल ही में पीएम मोदी की मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद आया है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap