मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के क्षेत्र में बड़ा कदम उठा लिया है। रिलायंस अब गूगल और मेटा जैसी दिग्गज कंपनियों की मदद से देशभर में एआई को पहुंचाएगी। कंपनी की सालाना आम बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने गूगल व मेटा के साथ साझेदारी की घोषणा की।
रिलायंस के साथ साझेदारी पर मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हम मेटा के लामा मॉडल को असली दुनिया में इस्तेमाल में लाने जा रहे हैं। आशा है कि मेटा अब उद्यम की दुनिया में अपना विस्तार करेगा। हम साथ मिलकर नई संभावनाओं को उजागर करेंगे। मेटा और रिलायंस का ज्वाइंट वेंचर भारत के अलावा दुनियाभर की कंपनियों और उद्योगों को एआई की सुविधा प्रदान करेगा।
रिलायंस का फोकस गुजरात के जामनगर में एआई केंद्रित एक क्लाउड क्षेत्र की स्थापना करना है। इसमें गूगल क्लाउड का सहयोग रहेगा। मुकेश अंबानी की कंपनी के पास क्लाउड फैसिलिटी के निर्माण, डिजाइन और ऑपरेशन का जिम्मा होगा। वहीं गूगल क्लाउड आधुनिक से आधुनिक एआई कंप्यूटिंग विशेषता की सुविधा देगा। गूगल क्लाउड रिलायंस का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्लाउड पार्टनर है। रिलायंस और जियो इकोसिस्टम की सहायता से गूगल भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक एआई पहुंचाने की दिशा में काम करेगा।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को जापान में जो गुड़िया मिली, उसकी कहानी क्या है?
मेटा के साथ रिलायंस की बड़ी डील
गूगल के अलावा रिलायंस ने फेसबुक की मुख्य कंपनी मेटा के साथ एक ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया है। घोषणा के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज और मेटा 70 फीसदी और 30 फीसदी के अनुपात में कुल 855 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश करेंगे। यह ज्वाइंट वेंचर मेटा के उन्नत ओपन-सोर्स लामा मॉडल से संचालित होगा।
मेटा के साथ रिलायंस की साझेदारी क्यों?
मेटा और रिलायंस का ज्वाइंट वेंचर कंपनियों को सेल्स-मार्केटिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, ग्राहक सेवा, फाइनेंस और अन्य विशेष कामों में न केवल जनरेटिव-आई मॉडल का इस्तेमाल करने की सुविधा देगा, बल्कि कंपनियों की जरूरत के हिसाब से कस्टमाइजेशन भी करेगा। यह ज्वाइंट वेंचर पूरी तरह से सुरक्षित फुल स्टैक एआई मॉडल को तैनात और नियंत्रित करने की सुविधा प्रदान करेगा। ज्वाइंट वेंचर क्लाउड के अलावा खुद के इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऑन-प्रिमाइसेस में एआई मॉडल को डिप्लॉय करने की सुविधा देगा।
मेटा के साथ साझेदारी पर क्या बोले मुकेश अंबानी?
मेटा के साझेदारी पर अनिल अंबानी ने कहा कि हम महत्वाकांक्षी SMBs से ब्लू-चिप कॉर्पोरेट्स तक हर भारतीय ऑर्गनाइजेशन के लिए इटरप्राइज-ग्रेड AI का लोकतंत्रीकरण करेंगे। इससे वे तेजी के साथ नवाचार, अधिक कुशलता से काम और वैश्विक मंच पर आत्मविश्वास से प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग का कहना है कि हम भारतीय डेवलपर्स और इंटरप्राइज तक ओपन-सोर्स एआई की ताकत पहुंचाने की खातिर रिलायंस के साथ अपनी साझेदारी को गहरा करने पर उत्साहित हैं।
उद्योग से किराना दुकान, सबको बदल देगा AI: पिचाई
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि जियो और रिलायंस के साथ हमारी साझेदारी हमारे काम का अहम हिस्सा है पिछले एक दशक में हमारे काम ने लाखों लोगों तक सस्ता इंटरनेट पहुंचाने में मदद की। इससे भारत की डिजिटल क्रांति को ताकत मिली। अब हम एआई के साथ अगली छलांग लगाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
पिचाई ने आगे कहा कि भारत में एआई उद्योगों से किराना दुकान तक सबको बदल देगा। गूगल जामनगर में एक डेडिकेटेड क्लाउड रीजन बनाने में मदद कर रहा है। यह गूगल क्लाउड से विश्वस्तरीय एआई और कंप्यूटिंग लाएगा, जो रिलायंस की स्वच्छ ऊर्जा से संचालित होगा और जियो के उन्नत नेटवर्क से जुड़ा होगा।
यह भी पढ़ें: 'बाढ़ के साथ भारत से लाशें भी आ रहीं', ख्वाजा आसिफ का बेतुका दावा
मुकेश अंबानी ने कहा कि गूगल के साथ साझेदारी से हम विश्व स्तरीय परिसंपत्तियों के निर्माण और रिलायंस की क्षमता को गूगल की क्लाउड और एआई तकनीक से जोड़ रहे हैं, ताकि डेवलपर्स, स्टार्टअप और उद्यम तेजी से नवाचार कर सकें, सुरक्षित तरीके से काम कर सकें और भारत के हर कोने तक पहुंच सकें।