logo

ट्रेंडिंग:

सरकार ने शुरू किया फ्री में 5 AI कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा सर्टिफिकेट

अपने करियर की शुरुआत में अगर आप AI कोर्स करना चाहते हैं तो भारत सरकार ने 5 फ्री एआई कोर्स शुरू किए हैं। इनमें आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

Artificial Intelligence

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: FreePik

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आने से लाखों लोगों को अपनी नौकरी खोने का डर सता रहा है। लोगों को डर है कि एआई के आने से उनके लिए नौकरी के अवसर कम हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है। एआई तकनीक के विकास के साथ एआई जानकारों की मांग भी जॉब मार्केट में बढ़ रही है। युवा एआई में भविष्य बनाने के लिए उत्सुक हैं। एआई युवाओं के भविष्य का हिस्सा भी बन चुका है। आज चाहे मोबाइल पर चैटबॉट से बात करना हो, यूट्यूब पर रिकमेंडेशन देखना हो या फिर स्कूल-कॉलेज के प्रोजेक्ट्स बनाने हों हर जगह एआई का इस्तेमाल हो रहा है। इसके महत्तव को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने पांच फ्री एआई कोर्स शुरू किए हैं। 

 

एआई के बढ़ते महत्तव को देखते हुए कई कोर्स प्राइवेट संस्थानों ने शुरू किए। इन कोर्स की फीस भारी-भरकम वसूली जाती थी लेकिन अब आप फ्री में भी एआई के बारे में सीख सकते हो। शिक्षा मंत्रालय ने पांच कोर्स शुरू किए हैं इनके लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी है। मंत्रालय ने SWAYAM पोर्टल swayam.gov.in पर जाकर आप फ्री में इन कोर्स को कर सकते हो। मंत्रालय के विषेशज्ञों की टीम ने यह पांचों कोर्स डिजाइन किए हैं। अब आप फ्री में बेसिक से एडवांस लेवल तक एआई की ट्रेनिंग ले सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- B.Voc कोर्स क्या है; क्यों खास है यह कोर्स? सैलरी, जॉब सब कुछ जानिए

कौन से कोर्स कर सकते हैं?

यह सभी कोर्स सरकार के अपने पोर्टल स्वंय (SWAYAM)  पर उपलब्ध हैं। आप इन पांचों कोर्स को फ्री में कर सकते हैं। 

एआई/एमएल पायथन - अगर आप बिल्कुल बेसिक से शुरुआत करना चाहते हैं तो आप पायथन प्रोग्रामिं, डेटा विजुअलाइजेशन और मशीन लर्निंग के बेसिक को इस कोर्स में सीख सकते हैं।

 

क्रिकेट एनालिटिक्स विद एआई- क्रिकेट के फैंस के लिए यह कोर्स बहुत खास है। डेटा साइंस और एआई की मदद से मैच का एनालिसिस करना सिखाया गया है।

 

एआई इन फिजिक्स- अगर आप को फिजिक्स में रुचि है तो यह कोर्स आपके लिए अहम हो सकता है। इस कोर्स में आप फिजिक्स के कॉन्सेप्ट्स को एआई की मदद से आसानी से समझ सकते हैं। 

 

एआई इन अकाउंटिंग- कॉमर्स खासकर अकाउंट्स के स्टूडेंट्स के लिए यह बेहतरीन कोर्स है। इस कोर्स में एआई से अकाउंट ऑटोमेशन और स्मार्ट एनालिसिस सीखने का मौका मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें-- टीचर बनना है तो 12वीं के बाद करें यह कोर्स, बच जाएगा एक साल का समय

कैसे करें फ्री रजिस्ट्रेशन?

इस कोर्स के लिए कोई भी फीस नहीं है। इतना ही नहीं यह कोर्स करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जिसे आप अपने सीवी में लगा सकते हैं।

  • SWAYAM पोर्टल पर जाएं 
  • होम पेज पर कोर्स सेक्शन में जाएं
  • इसमें अपनी पसंद का कोर्स देखें
  • उस पर क्लिक करके उसके बारे में जानें
  • सबसे ऊपर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें
  • ई-मेल और पासवर्ड डालें
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा करें

कैसे मिलेगा सर्टिफिकेट?

यह सभी कोर्स फ्री में ही हैं। आप पोर्टल पर अप्लाई करके इन्हें कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको कोर्स का सर्टिफिकेट भी चाहिए तो आपको एग्जाम भी देना पड़ेगा। इसके लिए आपको असाइनमेंट और एग्जाम दोनों देने होंगे साथ में एग्जाम की फीस भी भरनी होगी। इस सर्टिफिकेट में 75 प्रतिशत हिस्सा एग्जाम का और 25 प्रतिशत असाइनमेंट का हिस्सा रहेगा। दोनों में आपको 40-40 प्रतिशत स्कोर करना होगा। सर्टिफिकेट में भी आपको मार्कस के हिसाब से ग्रेड मिलेंगे।

 

यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद AI में बनाएं करियर, 6 महीने से 4 साल तक के बेस्ट कोर्स

 


एक बात का ध्यान रखाना पड़ेगा कि अगर आप सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं तो आपको उसी ई-मेल से लॉग-इन करना होगा, जिससे आपने कोर्स किया है। लॉग-इन करने के बाद आपको एग्जाम फॉर्म भरना होगा और एग्जाम भी देना होगा। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap