logo

ट्रेंडिंग:

अग्निवीर भर्ती के लिए 4 अगस्त तक करें अप्लाई, 5 अगस्त से भर्ती रैली

सेना में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती के लिए अप्लाई करना का एक अंतिम मौका दिया गया है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए 4 अगस्त तक का समय दिया गया है।

Agniveer

अग्निवीर भर्ती, Photo Credit: PTI

भारत की सेना में शामिल होने के लिए युवाओं के पास कई मौके हैं। एयर फोर्स में भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। जिन भी उम्मीदवारों ने अभी तक अग्निवीर वायु के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके पास एक अंतिम मौका है क्योंकि इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख पहले 31 जुलाई थी लेकिन अब भारतीय वायु सेना ने इस भर्ती के लिए 4 अगस्त तक अप्लाई करने का मौका दिया है। इसके साथ ही  इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश के लिए रैली का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 

 

जो भी उम्मीदवार अग्निवीर वायु भर्ती के लिए अप्लाई करने से चूक गए थे, अब वे 4 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा। उत्तर प्रदेश के लिए अग्निवीर भर्ती की रैली का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। 

 

यह भी पढ़ें-- PMIS: 1.50 लाख को इंटर्नशिप का ऑफर, 90% युवाओं ने जॉइन ही नहीं किया


बता दें कि अग्निवीर भर्ती के तहत युवाओं को सेना में चार साल के लिए सेवा का मौका दिया जाता है। इसके बाद कुछ अग्निवीर सैनिकों को स्थायी सेवा का भी मौका मिल सकता है। ऐसे में भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो करियर बनाना चाहते हैं। अग्निवीर वायु के लिए 4 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में 5 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होगी। इस भर्ती रैली में दौड़, शारीरिक परीक्षण , मेडिकल और दस्तावेज जांच प्रक्रिया शामिल होगी। 

कौन कर सकता है अप्लाई?

अग्निवीर भर्ती के लिए विस्तार में जानकारी (agnipathvayu.cdac.in/AV) पर दी गई है। इसके लिए कम से कम 17.5 साल उम्र होनी चाहिए और अग्निवीर वायु के लिए अधिकतम उम्र 21 साल है। इस भर्ती के लिए साइंस और गैर साइंस दो कैटेगरी रखी गई हैं।

क्या होगी चयन प्रक्रिया?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज जांच और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए  एक नंबर मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक नंबर काट लिया जाएगा। इसके साथ ही फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में दौड़ पूरी करनी होगी। दौड़ के अलावा उम्मीदवारों को बीम पुल अप, 9 फुट का गड्ढा (Feet Ditch) पार करना होगा। फिजिकल टेस्ट पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद ज्वाइनिंग से पहले उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा।

 

यह भी पढ़े -- नासा में वैज्ञानिक कैसे बनते हैं? 12वीं के बाद करें यह कोर्स

5 अगस्त से शुरू होगी भर्ती रैली 

उत्तर प्रदेश के लिए इस भर्ती रैली का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।  राज्य के 13 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होने वाला है। यह रैली 5 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक अयोध्या कैंट के डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में होने जा रही है।

 

अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत 5 अगस्त 2025 से होगी और यह अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए  चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इस रैली में उनकी फिजिकल फिटनेस और अन्य योग्यताओं की जांच की जाएगी। यह रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), क्लर्क/एसकेटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरिनरी और सिपाही फार्मा जैसे पदों के लिए आयोजित की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें-- भारत में खुल गया साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी का कैंपस, एडमिशन कैसे होगा?

पूरा शेड्यूल

  • 5 अगस्त 2025: अमेठी और कौशांबी (अग्निवीर जनरल ड्यूटी)
  • 6 अगस्त 2025: रायबरेली (अग्निवीर जनरल ड्यूटी)
  • 7 अगस्त 2025: प्रतापगढ़ (अग्निवीर जनरल ड्यूटी)
  • 8 अगस्त 2025: अयोध्या और सिद्धार्थनगर (अग्निवीर जनरल ड्यूटी)
  • 9 अगस्त 2025: प्रयागराज (अग्निवीर जनरल ड्यूटी)
  • 10 अगस्त 2025: सुल्तानपुर और बस्ती (अग्निवीर जनरल ड्यूटी)
  • 11 अगस्त 2025: अंबेडकर नगर और महाराजगंज (अग्निवीर जनरल ड्यूटी)
  • 12 अगस्त 2025: संत कबीर नगर और कुशीनगर (अग्निवीर जनरल ड्यूटी)
  • 13 अगस्त 2025: सभी 13 जिलों के लिए अग्निवीर टेक्निकल
  • 14 अगस्त 2025: सभी 13 जिलों के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं/10वीं पास) और क्लर्क/एसकेटी
  • 16 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी और सिपाही फार्मा

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap