logo

ट्रेंडिंग:

IB, CBI, R&W में कैसे मिलेगी नौकरी? जानिए कौन सी परीक्षा देनी होगी

देश की सुरक्षा में IB, CBI, R&W अहम योगदान देती हैं। इन एजेंसियों में शानदार करियर बनाने का विकल्प भी युवाओं के पास होता है। जानिए कैसे मिलेगी इन एजेंसियों में नौकरी।

career

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: cbi.gov.in

कई फिल्मों में आपने  इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&W) के बारे में देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन एजेंसियों में नौकरी कैसे मिलती है? अगर आप भी अभी अपने करियर के बारे में सोच रहे हैं तो इन तीनों सेंट्रल एजेंसियों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। इन एजेंसियों में काम करना एक बेहतरीन जॉब है। कई सारे युवा इनमें नौकरी करना चाहते हैं। अब सवाल यह है कि रॉ, सीबीआई और आईबी में भर्ती कैसे होती है। 

 

यह तीनों एजेंसियां भारत सरकार के अधीन काम करती हैं। इन तीनों एजेंसियों का देश की सुरक्षा में भी अहम योग्दान है। इन तीनों एजेंसियों का काम अलग-अलग है। इन तीनों एजेंसियों में करियर के बेहतरीन विकल्प हैं। इन तीनों एजेंसियों में भर्ती होने के लिए ज्यादातर भर्तियों में न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन ही होती है। 

 

यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद AI में बनाएं करियर, 6 महीने से 4 साल तक के बेस्ट कोर्स

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI)

सीबीआई की स्थापना साल 1941 में हुई थी। आजादी के बाद साल 1963 में इसका नाम केंद्रीय जांच ब्यूरो रखा गया था। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। यह एजेंसी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सतर पर होने वाले अपराधों की जांच करती है। सीबीआई भ्रष्टाचार समेत अन्य कई अपराधों के मामलों में जांच करती है। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में भी सीबीआई ही जांच करती है। यह एजेंसी भारत सरकार के अधीन रहकर काम करती है। 

कैसे मिलेगी सीबीआई में नौकरी?

अगर आप सीबीआई में ग्रेड-A के पद पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC), यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा पास करनी होती है। इन परीक्षाओं को पास करके आप इस एजेंसी में अधिकारी बन सकते हैं। इसके अलावा अगर आप सीबीआई में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करनी होगी।

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)

यह देश की सबसे पुरानी खुफिया एजेंसी है। इसकी स्थापना साल 1887 में हुई थी। यह एजेंसी देश के अंदर सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों पर काम करती है। इस एजेंसी का मुख्य काम देश के अंदर आंतरिक सुरक्षा खतरों का पता लगाना है। यह एजेंसी खुफिया जानकारी जुटाकर राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को देती है। यह एजेंसी आतंकवाद और साइबर हमलों पर नजर रखती है। #

 

यह भी पढ़ें-- टीचर बनना है तो 12वीं के बाद करें यह कोर्स, बच जाएगा एक साल का समय

आईबी में करियर

आईबी में करियर के कई विकल्प हैं। आईबी में कई पदों पर सीधी भर्ती निकाली जाती है जिसमें भाग लेकर आप इस एजेंसी में अपना करियर बना सकते हैं। आईबी में एक्जीक्यूटिव के रूप में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) के पद पर समय-समय पर सीधी भर्ती निकाली जाती है। इसके अलावा आईबी में एसएससी सीजीएल के जरिए भी भर्ती की जाती है। 

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&W)

इस एजेंसी की स्थापना 21 सितंबर 1968 में हुई थी। यह एजेंसी विदेशों से खुफिया जानकारी जुटाती है। इसका काम आतंकवाद और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों पर नजर रखना और भारत के हितों की इंटरनेशनल लेवल पर रक्षा करना है। रॉ एजेंट सीक्रेट मिशनों के लिए तैयार किए जाते हैं। कई मिशन देश के बाहर भी होते हैं, जिससे खतरा बढ़ जाता है। देश की सुरक्षा में इस एजेंसी का अहम योगदान है। 

 

यह भी पढ़ें-- विदेशी भाषा सीखें और बनाएं शानदार करियर, 12वीं के बाद करें ये कोर्स

कैसे मिलेगी रॉ में नौकरी?

रॉ पहले अधिकारियों की भर्ती डायरेक्ट करता था लेकिन अब सिविल सेवा परीक्षा के जरिए रॉ कई पदों पर भर्ती करता है। यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद जो उम्मीदवार आईपीएस या आईएफएस अधिकारी बनने का विकल्प चुना हो उन्हें रॉ के लिए चुना जा सकता है। जब इनकी सिविस सेवा की ट्रेनिंग पूरी होती है तो रॉ के लिए इंटरव्यू और मनौवैज्ञानिक परीक्षण करता है। इसके बाद जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है वे एक साल के लिए रॉ में काम करते हैं। 

Related Topic:#Career News#Jobs#CBI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap