logo

ट्रेंडिंग:

चंडीगढ़ में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 2 दिन के अंदर भरें फॉर्म

चंडीगढ़ प्रशासन ने जेबीटी टीचर टीचर के 218 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 28 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। जानिए पूरी प्रोसेस।

Jobs

सांकेतित तस्वीर, Photo Credit: WikiMedia Commons

चंडीगढ़ प्रशासन के शिक्षा विभाग ने जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) के पदों पर वैकेंसी निकाली है।  218 पदों पर निकली इस भर्ती के लिए 7 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त है। योग्य उम्मीदवार समग्र शिक्षा चंडीगढ़ की वेबसाइट https://ssachd.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 है। 

 

इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 तक न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 37 साल हो। इसके साथ ही उम्मीदवार के 12वीं क्लास में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास दो साल की JBT/D.El.Ed डिग्री है। इन पदों पर चयन होने के बाद 45,260 रुपये सैलरी मिलेगी। 

 

यह भी पढ़ें-- UP-बिहार से राजस्थान-दिल्ली तक निकली बंपर भर्तियां, जानिए पूरा प्रोसेस

 

कैसे करें अप्लाई?

अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप https://ssachd.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसी वेबसाइट पर भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी शेयर की जाएगी। 

  • https://ssachd.nic.in पर जाएं
  • लेफ्ट साइड भर्ती (Recruitment) पर क्लिक करें
  • इसके बाद जेबीटी भर्ती पर क्लिक करें
  • जरूरी दिशा निर्देश पढ़ें और अप्लाई बटन पर क्लिक करें
  • बेसिक डिटेल भरें और आईडी बनाएं
  • इसके बाद लॉग-इन करें और फॉर्म पूरा करें
  • पेमेंट लिंक पर क्लिक करके फीस जमा करें
  • इसके बाद अपने फॉर्म की पीडीएफ या प्रिंट अपने पास रख लें

अगर आपको फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप sschdrecruitment2025@gmail.com पर मेल करके मदद ले सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए आपको फीस भी देनी होगी।

 

यह भी पढ़ें--  बिहार में AEDO के 935 पदों पर निकली भर्ती, फॉर्म से तक सिलेबस सब जानिए

 

अनारक्षित कैटेगरी के लिए 1,000 फीस है तो आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये फीस है। विकलांग उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है। 6 सितंबर को सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 

क्या होगी चयन प्रक्रिया?

इस भर्ती  में उम्मीदवारों का चयन  लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह कंप्यूटर बेसड एग्जाम होगा, जिसमें सारे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से जरनल नॉलेज, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड , गणित, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान जैसे सब्जेक्ट से  150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 2 घंटे 30 मिनट का यह पेपर होगा। इस एग्जाम में नेगिटिव मार्किंग भी है। हर एक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई नंबर काट लिया जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें-- IB, CBI, R&W में कैसे मिलेगी नौकरी? जानिए कौन सी परीक्षा देनी होगी

पूरा सिलेबस

 

यह पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा लेकिन भाषा (इंग्लिश, हिंदी और पंजाबी) का पेपर सिर्फ उसी भाषा में ही होगा। जो उम्मीदवार अपने फॉर्म में पंजाबी भाषा का चयन करेंगे उन्हें पंजाबी में भी पेपर दिया जाएगा। इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, साइंस, मैथ, जनरल साइंस और सोशल साइंस के प्रश्न 10वीं के लेवल के पूछे जाएंगे। इसके साथ ही एग्जाम में 40 प्रतिशत स्कोर करना जरूरी होगा। 

कैसे करें पढ़ाई?

इस भर्ती के लिए आप 6वीं से लेकर 10वीं तक के विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं। इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, साइंस, मैथ, जनरल साइंस और सोशल साइंस के लिए आप 10वीं क्लास तक के सिलेबस की तैयारी कर सकते हैं। जनरल नॉलेज के लिए न्यूजपेपर या किसी मैग्जीन का सहारा लिया जा सकता है। रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड के लिए अलग-अलग किताबें हैं जिनसे आप सीख सकते हैं। टीचिंग एप्टीट्यूड के लिए बीएड के करिकुलम से पढ़ाई कर सकते हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap