12वीं के बाद कानून (लॉ) की पढ़ाई करने वाले युवाओं को देश के टॉप लॉ कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) देना होता है। यह टेस्ट अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर होता है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के संघ ने CLAT 2026 के लिए 1 अगस्त 2025 से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। जो छात्र 12वीं के बाद 5 साल के इंटीग्रेटीड LLB या एक साल के LLM कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट (consortiumofnlus.ac.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस एंट्रेस के आधार पर ही देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलेगा। हर साल लाखों छात्र इस एंट्रेस एग्जाम में बैठते हैं। CLAT 2026 के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2025 है। यह परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी। देशभर में अलग-अलग शहरों में इस परीक्षा के केंद्र बनाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें-- भारत में खुल गया साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी का कैंपस, एडमिशन कैसे होगा?

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर 'Register for CLAT 2026' पर क्लिक करें
- अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें
- अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य जानकारी भरें
- अपनी तस्वीर, स्कैन किए गए सिग्नेचर और सभी जरूरत दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन फीस का भुगतान करें
- फॉर्म जमा करें
- अपने फॉर्म का प्रिंट या पीडीएफ अपने पास सुरक्षित रखें

किन यूनिवर्सिटीज में मिलेगी एडमिशन?
1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
2. राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं अनुसंधान अकादमी (NALSAR) लॉ यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
3. पश्चिम बंगाल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, कोलकाता
4. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, भोपाल
5. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
6. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
7. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
8. डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखन
9. राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटियाला
10. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना
11. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्चि
12. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा, कटक
13नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रांची
14.नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एवं न्यायिक अकादमी, असम
15. दामोदरम संजीवय्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी विशाखापत्तनम
16. तमिलनाडु नेशनल लॉ स्कूल, तिरुचिरापल्ली
16. महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई
17. महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर
18. महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद
19. हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला
19. धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर
20. डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत, हरियाणा
21. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सिलवासा
22. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, त्रिपुरा
यह भी पढ़ें-- टीचर बनना है तो 12वीं के बाद करें यह कोर्स, बच जाएगा एक साल का समय
कौन कर सकता है अप्लाई?
पांच साल के इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स में दाखिला लेने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो। 12वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। यह परीक्षा दिसंबर में हो जाती है और 12वीं का रिजल्ट मई महीने में आता है तो बिना 12वीं पास किए भी आप इस एंट्रेस के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन जब आप किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करेंगे तब आपके पास 12वीं का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
पेपर पैटर्न
- कुल प्रश्न: 120
- कुल नंबर: 120
- समय : 2 घंटे (120 मिनट)
- प्रश्न: बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
- नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे
यह भी पढ़े -- नासा में वैज्ञानिक कैसे बनते हैं? 12वीं के बाद करें यह कोर्स
सिलेबस
12वीं के बाद अगर आप CLAT की परीक्षा देते हैं तो आपको CLAT UG के सिलेबस के हिसाब से तैयारी करनी होगी। इसमें इंग्लिश, करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज, लॉजिकल रीजनिंग, लीगल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड शामिल हैं। CLAT का पूरा सिलेबस आप consortiumofnlus.ac.in पर देख सकते हैं।