12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कुल 3,131 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्तियां CHSL परीक्षा के जरिए की जाएंगी। जिन उम्मीदवारों ने अपनी 12वीं कक्षा पूरी कर ली है और जिनकी उम्र 18 से 27 साल के बीच है, वे इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के संबंध में कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
SSC ने कहा है, 'कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों और अलग-अलग संवैधानिक निकायों, सांविधिक निकायों और न्यायाधिकरणों के लिए ग्रुप C पदों अर्थात लोअर डिविजनल क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर पर भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा।' इस बार SSC कुल 3,131 पदों के लिए इस भर्ती के जरिए नियुक्ति करेगा। हालांकि, पदों की संख्या में भविष्य में बदलाव किया जा सकता है।
यह भी पढ़े-- QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1
कब तक करें आवेदन?
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई रात 11 बजे तक है। इस भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को एक बार फीस भी देनी होगी। ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। इसके अलावा अगर कोई उम्मीदवार अपने फॉर्म में कुछ गलती कर देता है तो उसको सुधार का एक मौका दिया जाएगा। सुधार के लिए 23 से 24 जुलाई तक विंडो खुली रहेगी। इस भर्ती के लिए दो चरणों में परीक्षा होगी। टियर 1 परीक्षा आठ से 18 सिंतबर तक और टियर 2 परीक्षा फरवरी या मार्च 2026 में होगी। इस भर्ती के लिए टियर-2 परीक्षा अगले साल फरवरी और मार्च में होगी।
हेल्पलाइन नंबर जारी
SSC ने इस भर्ती से संबंधित एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अगर किसी भी उम्मीदवार को इस भर्ती परीक्षा के लिए फॉर्म भरने में या फिर फीस जमा करने में कोई दिक्कत आती है तो उसे टोल फ्री नंबर 18003093063 पर संपर्क करने के लिए कहा गया है। इस नंबर पर संपर्क करके उम्मीदवार अपनी समस्या को हल करवा सकते हैं।
अप्लाई कैसे करें?
इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ऑलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया में कुल 6 चरण हैं।
चरण 1- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आधिकारिक SSC पोर्टल ssc.gov.in पर जाएं
चरण 2- इसके बाद SSC CHSL 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें
चरण 3-वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (आधार, पैन या वोटर आईडी का उपयोग करके) पूरा करें
चरण 4- अब व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें
चरण 5- इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
चरण 6- अंतिम चरण में उम्मीदवारों को फीस जमा करनी है
आवेदन के लिए फीस जनरल वर्ग और OBC के लिए 100 रुपये, SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है।
यह भी पढ़े-- प्रतिभा सेतु: Mains तक पहुंचे, मेरिट में नहीं आए? UPSC दिलाएगा नौकरी
CHSL टियर-1 पेपर की स्कीम भी जारी
SSC ने CHSL परीक्षा टियर-1 की स्कीम भी जारी की है। टियर-1 में चार भाग होंगे और सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस होंगे। इसमें अंग्रेजी भाषा, जनरल नोलेज, बुनियादी अंकगणितीय (basic arithmetic) और जनरल इंटेलीजेंस के 25-25 प्रश्न होंगे। परीक्षा के लिए 60 मिनट निर्धारित हैं। दिव्यांग उम्मीदवारों को 80 मिनट का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित है। हर गलत उत्तर के लिए आधा नंबर कटेगा।
कौन कर सकता है अप्लाई?
SSC CHSL 2025 लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA), सॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और पोस्टल असिस्टेंट जैसे पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 साल है। SSC की अधिसूचना के अनुसार, टियर-I परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएंगी और इसी साल सिंतंबर में 8 से 18 सितंबर के बीच होगी।