logo

ट्रेंडिंग:

हरियाणा के युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का मौका, 1.37 लाख होगी सैलरी

हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने 5,000 पदों पर भर्ती निकाली है। युवाओं को इजरायल में रहकर नौकरी करनी होगी और इसके लिए उन्हें 1.37 लाख रुपये मासिक सैलरी मिलेगी।

HKRN

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: HKRN

 हरियाणा सरकार ने हाल ही में  हरियाणा कौशल रोजगार निगम  लिमिटेड (HKRNL) की स्थापना की है। इसकी स्थापना का मुख्य मकसद प्रदेश के युवाओं को सरकारी और सरकारी नियंत्रण वाले निकायों, बोर्डों और अन्य संस्थाओं में नौकरी देना था। अब हरियाणा सरकार इस पोर्टल के जरिए ही युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए भेज रही है। इस पोर्टल पर मॉरीशस और इजराइल में कुल 5030 पदों पर भर्ती निकली है। यब भर्ती होम केयर यानी घर की देखभाल के लिए निकाली गई है और इसमें 1.37 लाख रुपये मासिक सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं। 

 

बता दें कि इस भर्ती के जरिए प्रदेश के युवाओं को विदेश में नौकरी करने का मौका दिया जाएगा। यह दो साल का कॉन्ट्रैक्ट है। इसके लिए HKRN पोर्टल hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 30 सितंबर लास्ट डेट है। 25 से 45 साल के बीच के युवा इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- IB, CBI, R&W में कैसे मिलेगी नौकरी? जानिए कौन सी परीक्षा देनी होगी

 

कौन कर सकता है अप्लाई?

विभिन्न पदों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से जीडीए, एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग की डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही इंग्लिश भाषा की नॉलेज होना भी जरूरी है। 

कैसे करें अप्लाई?

  • ऑफिशियल वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in पर जाएं
  • 'vacant jobs' पर क्लिक करें
  • इसके बाद भर्ती के लिंक पर क्लिक करें
  • परिवार पहचान पत्र का नंबर डालें
  • अपना नाम सिलेक्ट करें और फॉर्म भरें
  • इसके बाद अप्लाई करने की फीस भरें
  • फीस भरने के बाद फॉर्म को चैक करें
  • पीडीएफ डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकलवा लें

यह सुविधाएं भी मिलेंगी

सैलरी के तौर पर 1.37745 रुपये हर महीने मिलेंगे। इसके साथ ही एक हफ्ते में एक दिन छुट्टी भी मिलेगी। इसके अलावा मेडिकल इंश्योरेंस, रहना और खाना भी दिया जाएगा। युवाओं को घर में रहकर ही सेवाएं देनी होगी और उन्हें अपने काम (सोने, खाने-पीने, पर्सनल टाइम) के लिए समय दिया जाएगा। साथ ही धार्मिक और नेशनल छुट्टियां भी मिलेंगी। यह दो साल का कॉन्ट्रैक्ट है। हालांकि, दो साल बाद इसे रिन्यू किया जा सकता है। 

 

यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद AI में बनाएं करियर, 6 महीने से 4 साल तक के बेस्ट कोर्स

वीजा, पासपोर्ट और इंटरव्यू

इस भर्ती में सिर्फ वही युवा अप्लाई कर पाएंगे जिनके पास 2 साल तक वैध पासपोर्ट हो। साथ ही इजरायल के वीजा नियमों के अनुसार उम्मीदवार योग्य होना चाहिए। इसके अलावा मेडिकल के नियमों का भी पालन करना होगा। जो युवा पासपार्ट और वीजा की शर्तें पूरा करते हैं उनका ऑनलाइ इंटरव्यू होगा और उसके आधार पर ही चयन होगा। 

वैध तरीके से विदेश में नौकरी का मौका

बता दें कि पिछले कई साल से हरियाणा के युवा अवैध तरीके से बाहरी देशों में रोजगार के लिए जाने लगे थे। हरियाणा सरकार ने अब वैध तरीके से युवाओं को विदेश में भेजने का फैसला किया है। पहले भी कुछ युवाओं को विदेश भेजा जा चुका है। सरकार की इस पहल से युवाओं के ठगी का शिकार होने की संभावना कम हो जाएगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap