डिजिटल युग के दौर में डेटा साइंस एक बेहतरीन करियर विकल्प के रूप में उभरा है। हर कंपनी आज अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए डेटा पर निर्भर है और उसके लिए वह प्रोफेशनल्स को हायर करती है। प्रोफेशनल्स डेटा को समझाकर कंपनी की मदद करते हैं। अगर आप टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स में रुचि रखते हैं तो डेटा साइंस आपके लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है। डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास कई कोर्स करने के विकल्प हो सकते हैं और डेटा साइंस सीख कर आप कई सेक्टर्स में नौकरी पा सकते हैं।
इन दिनों डेटा साइंस में शुरुआती लेवल से लेकर एक्सपर्ट तक की डिमांड है। 12वीं के बाद डेटा साइंस में करियर बनाने के लिए सही कोर्स चुनना बहुत जरूरी है, क्योंकि आपके पास कई कोर्स विकल्प होते हैं। डेटा साइंस में करियर बनाने के लिए तीन साल से लेकर चार साल तक के कई कोर्सेस हैं। इन कोर्स को करने के बाद आप डेटा साइंटिस्ट के रूप में आईटी, फाइनेंस, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स, रिसर्च जैसे कई सेक्टर्स में अच्छे पैकेज के साथ नौकरी पा सकते हैं। इन दिनों कई संस्थान डेटा साइंस में शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी शुरू कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद AI में बनाएं करियर, 6 महीने से 4 साल तक के बेस्ट कोर्स
डेटा साइंस कोर्स
अगर आप 12वीं के बाद डेटा साइंस में हायर एजुकेशन करना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प हैं। हालांकि, डेटा साइंस में करियर बनाने के लिए 12वीं लेवल तक मैथ्स पढ़ा होना जरूरी है।
- कम्प्यूटर साइंस (डेटा साइंस) - बीएससी (ऑनर्स)/ बीटेक
- कंप्यूटर साइंस - डेटा साइंस कॉन्संट्रेशन - बीएससी
- बीएससी इन एप्लॉइड मैथमेटिक्स
- ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बिग डेटा और विजुअल एनालिटिक्स
- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डेटा साइंस
- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डेटा साइंस और इंजीनियरिंग
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स
- एमएससी स्टैटिक्स इन डेटा साइंस
इन कोर्सेस के जरिए आप डेटा का इस्तेमाल और डेटा एनालिसिस करने के लिए जरूरी टूल्स और टेक्नीक्स सीख सकते हैं। इन कोर्स को आप यूनिवर्सिटी और एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स (IITs, IIITs, NITs) से भी कर सकते हैं। इसके साथ ही कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स डेटा साइंस में अलग-अलग कोर्स करवाते हैं। Coursera, Udemy, Simplilearn, DataCamp, Kaggle जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आप यह कोर्स कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- टीचर बनना है तो 12वीं के बाद करें यह कोर्स, बच जाएगा एक साल का समय
नौकरी और सैलरी?
इनमें से कोई कोर्स करने के बाद फाइनेंस, यूटिलिटी और हॉस्पिटल, कंस्ट्रक्शन प्लान, ऑयल या गैस कंपनी, मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, बैंक, बीमा, टेलीकॉम, ट्रांसपोर्टेशन ई-कॉमर्स कंपनियों में जॉब मिल सकती है। इसके अलावा गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसे कंपनियों में भी आप नौकरी कर सकते हैं।
पैकेज कितना मिलेगा यह आपकी स्किल्स पर निर्भर करेगा। एक डेटा साइंटिस्ट 8 लाख से लेकर 20 लाख तक तक का पैकेज के ऑफर मिलते हैं। डेटा एनालिस्ट को 4-6 लाख तक का पैकेज मिल सकता है। मशीन लर्निंग इंजीनियर को 8-15 लाख का पैकेज मिल सकता है। जितना जल्दी आप स्किल्स सीखते हैं, उतनी जल्दी आपकी सैलरी और करियर ग्रो करेगा।