देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से PhD करना लाखों लोगों का सपना होता है। हर साल लाखों छात्र JNU से PhD करने के लिए फॉर्म भरते हैं और उन में से कुछ को ही यहां पढ़ाई करने का मौका मिल पाता है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए JNU ने PhD एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं वे 7 जुलाई रात के 11:50 बजे तक JNU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके अपना आवेदन कर सकते हैं।
JNU में PhD एडमिशन के लिए उम्मीदवार 26 जून से 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि आवेदन में सुधार 8-9 जुलाई को कर सकेंगे। जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट (jnu.ac.in) पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म में छात्रों को तीन प्रोग्राम चुनने की अनुमति होगी। एडमिशन के लिए सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाते हैं ऑफलाइन फॉर्म भरने का कोई विकल्प नहीं है।
यह भी पढ़े-- QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1
कौन कर सकता है अप्लाई?
PhD एडमिशन के लिए तीन अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई हैं। इनमें NET/JRF/GATE (केवल इंजीनियरिंग स्कूल के लिए लागू) की परीक्षा पास करने वाले छात्र ही अप्लाई कर पाएंगे। इसके साथ ही इन तीनों कैटेगरी में अप्लाई करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना भी जरूरी है। अगर NET/JRF/GATE या न्यूनतम योग्यता दोनों हैं तभी छात्र PhD एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों के पास केवल शैक्षिक योग्यता है लेकिन संबंधित विषय में NET/JRF/GATE की परीक्षा पास नहीं की है तो वे एडमिशन के लिए एलिजिबल नहीं होंगे।
PhD एडमिशन के लिए छात्रों को मान्यता प्राप्त संस्थानों से न्यूनतम 55 प्रतिशत नंबरों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, एम. फिल या फिर 4 साल के ग्रेजुएशन में 75 प्रतिशत अंकों के साथ पाने वाले स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षण के तहत उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक कैटेगरी NET/JRF/GATE के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।
GATE पास उम्मीदवार स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकेंगे
उम्मीदवार को केवल अपने NET/JRF/GATE स्कोर के साथ ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा। JRF के माध्यम से प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों को JRF कैटेगरी के तहत अलग से आवेदन करना होगा। हालांकि, JRF वाले उम्मीदवार नेट कैटेगरी के तहत एडमिशन के लिए ऑनलाइन मोड में अलग से आवेदन भी कर सकते हैं। किसी भी ऑफलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। GATE स्कोर वाले उम्मीदवार केवल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के PhD प्रोग्राम में एडमिशन ले सकेंगे।
कैसे करें अप्लाई?
जो भी उम्मीदवार JNU से PhD करना चाहता है उसे ऑनलाइन माध्यम से JNU की वेबसाइट (jnu.ac.in) पर जाकर आवेदन करना होगा। अप्लाई करने के लिए पूरा प्रोसेस इस प्रकार है-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं
- होमपेज में PhD Admissions 2025 लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्टर करें और लॉगिन करें
- व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और ऑनलाइन फीस जमा करें
- फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट या PDF अपने पास रखें
ध्यान रहे की एडमिशन फॉर्म भरने के लिए आपके पास न्यूनतम योग्यता होनी जरूरी है और फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरा जाएगा।
यह भी पढ़े-- QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1
कितनी फीस देनी होगी?
JNU में अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो आपको दूसरे विश्वविद्यालयों की तुलना में बहुत ही कम फीस जमा करनी होगी। JNU से PhD करने के लिए आपको हर सेमेस्टर लगभग 500 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा जब आप पहली बार एडमिशन फीस भरेंगे तो आपको वन टाइम चार्ज के रूप में भी कुछ भुगतान करना होगा। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से PhD करने के लिए छात्रों को हर सेमेस्टर 11,000 रुपये देने होंगे। इसके अलावा एडमिशन के समय 9,545 रुपये भी जमा करने होंगे। यह फीस सिर्फ भारतीय छात्रों के लिए है, विदेश से आने वाले छात्रों के लिए फीस अलग है।
JNU PhD एडमिशन 2025 के लिए छात्रों को ओरल टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा। ओरल टेस्ट के 18 जुलाई तक होने की संभावना है, वहीं इंटरव्यू 25 से 31 जुलाई के बीच लिए जाएंगे। पहली मेरिट लिस्ट 11 अगस्त को आने की संभावना है।