अच्छी अंग्रेजी कैसे बोलें? 10 तरीके जो आपको बना देंगे एक्सपर्ट
करियर
• DELHI 17 Aug 2025, (अपडेटेड 18 Aug 2025, 6:33 AM IST)
अगर आप भी इंग्लिश सीखना चाहते हैं लेकिन आपको दिक्कत आ रही है तो आप कुछ ऐसे तरीके अपना सकते हैं जिनसे आप इसके एक्सपर्ट भी बन सकते हैं।

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: FreePik
आज के समय में अंग्रेजी ना आना आपके लिए एक बहुत बड़ी समस्या हो सकती है। अंग्रेजी कम्युनिकेशन स्किल्स किसी भी करियर में बहुत जरूरी हो गई हैं। आप चाहे नौकरी की तलाश में हो, इंटरव्यू देना हो या ऑफिस में टीम और क्लाइंट्स से बातचीत करनी हो हर जगह आपको अंग्रेजी की जरूरत पड़ेगी। अगर आपकी अंग्रेजी अच्छी है तो आपके लिए काम आसान हो जाता है। अंग्रेजी पढ़ने, लिखने और बोलने की क्षमता न केवल आत्मविश्वास बढ़ाती है बल्कि आपको नौकरी के भी बेहतर मौके पाने में भी मदद करती है। अंग्रेजी सीखने के कुछ ऐसे तरीके हैं जो आपको कुछ ही दिनों में एक्सपर्ट बना देगें।
अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स के जरिए आप अपने विचार साफ और प्रभावी ढंग से दूसरों तक पहुंचा सकते हैं और दूसरों की बातें भी सही से समझ सकते हैं। इससे आपकी प्रोफेशनल लाइफ तो आसान होती ही है साथ में बल्कि आप पर्सनल लाइफ में भी बेहतर रिश्ते बना सकते हैं। इसलिए अंग्रेजी कम्युनिकेशन स्किल्स पर काम करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। सीखने के लिए आपको रोजाना प्रैक्टिस करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद AI में बनाएं करियर, 6 महीने से 4 साल तक के बेस्ट कोर्स
कम्युनिकेशन के तीन पार्ट
किसी भी भाषा में कम्युनिकेशन के तीन पार्ट होते हैं। सबसे पहला काम होता है, पढ़ाना। अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो आपको हर रोज इंग्लिश पढ़नी होगी। अगर आप रोज पढ़ते हैं तो आप आसानी से किसी भी किताब, रिपोर्ट, ईमेल या किसी भी डॉक्यूमेंट को ध्यान से पढ़कर उसका सही मतलब समझने लगेंगे।
पढ़ने के बाद दूसरा महत्तवपूर्ण काम लिखना है। आपके मन में जो भी विचार हैं उसे सही से उसी भाव के साथ लिखने की प्रैक्टिस कीजिए। इससे आप अपने काम में अपने विचारों को साफ और सही तरीके से ईमेल, रिपोर्ट या किसी भी टेक्स्ट में लिख पाएंगे। इसके अलावा अगर आप आमने-सामने या फिर फोन के जरिए किसी से बात करते हो तो उसके लिए बातचीत करने की कला होनी चाहिए। बातचीत के दौरान शब्दों को सही तरीके से बोलना, टोन पर ध्यान देना और सामने वाले को आसानी से समझना बहुत जरूरी है।
10 आसान तरीके
अगर आप अंग्रेजी में एकस्पर्ट बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह 10 तरीके अहम हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- टीचर बनना है तो 12वीं के बाद करें यह कोर्स, बच जाएगा एक साल का समय
धीरे-धीरे बोलें- जल्दी-जल्दी बोलने से शब्द बिगड़ सकते हैं या सामने वाले को समझने में मुश्किल हो सकती है। अगर आप धीरे बोलेंगे तो सोचने और सही शब्द चुनने का समय मिलेगा।
किसी से बातचीत की प्रैक्टिस करें- अगर आपको अंग्रेजी में बात करने में डर लगता है तो आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ में अंग्रेजी में बातचीत करने से पहले अपनी पर्सनल लाइफ में किसी दोस्त के साथ बातचीत की प्रैक्टिस कर लें।
अपनी आवाज रिकॉर्ड करें- जब आप बातचीत करते हैं तो आप क्या बोल रहे हैं किन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं इस बात पर आप कम ध्यान देते हैं। इसलिए आप जो बोलते हैं या लिखते हैं, उसे रिकॉर्ड करके सुनें। इससे अपनी गलतियां पहचानने और सुधारने में मदद मिलेगी।
फिल्में, गाने और वीडियो देखें- अंग्रेजी की समझ बढ़ाने के लिए आप अंग्रेजी गाने सुनें या फिल्में/सीरीज अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ देखें। इससे शब्दों का उच्चारण और सुनने की क्षमता बढ़ेगी।
उच्चारण की प्रैक्टिस के लिए जोर से पढ़ें- जब भी आप कुछ लिखते हैं तो आप बोल-बोल कर लिखें, साथ ही जब आप पढ़े तो जोर-जोर से पढ़ें ताकि आपकी बोलने की आदत बेहतर हो जाए।
सुनने की प्रैक्टिस- सामने वाले को ध्यान से सुनें। इससे सही जवाब देने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें-- विदेशी भाषा सीखें और बनाएं शानदार करियर, 12वीं के बाद करें ये कोर्स
कोर्स जॉइन करें- अगर आपको लगता है कि आपको सीखने के लिए गाइडेंस की जरूरत है तो आप कोई कोर्स ले सकते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन अंग्रेजी कोर्स करने से बेसिक से एडवांस तक सब कुछ सीख सकते हैं।
फिलर वर्ड्स कम करें- जब भी आप इंग्लिश भाषा बोलते समय फिलर वर्ड्स (हम्म, like, you know) का इस्तेमाल करते हैं तो इससे पता चलता है कि आपको सही से यह भाषा नहीं आती है।
अपनी गलतियां नोट करें- जब भी आपको पता चले की आपसे कोई गलती हो गई है तो उसे नजरअंदाज ना करें। उसे लिखें और बार-बार देखें ताकि दोबार गलती ना हो।
रोज नया शब्द सीखें- भाषा के शब्दों को सीखने के लिए यह सबसे आसान और बेहतर तरीका है। हर दिन कम से कम एक नया अंग्रेजी शब्द सीखकर बातचीत में इस्तेमाल करें। धीरे-धीरे आपकी शब्दावली मजबूत होगी।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap