logo

ट्रेंडिंग:

AI की मदद से पैसे कैसे कमाएं? बेहद काम की है ये टिप्स

रास्ता दिखाने से लेकर मैनजर स्तर के काम तक, AI हर क्षेत्र में बेहद कारगर साबित हो रहा है। कई नौकरियों के लिए AI खतरा बन रहा है। कैसे यह आपके लिए रोजगार के अवसर दे सकता है, समझिए।

AI

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस अब हर सेक्टर की जरूरत बन गया है। (Photo Credit: Sora, AI Image)

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों का एक बड़ा वर्ग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को नौकरियों के लिए खतरे के तौर पर देख रहा है। विजिलेंस से लेकर मैनेजर जैसे पदों तक के लिए AI का इस्तेमाल हो रहा है। माइक्रोसॉफ्ट, X, फेसबुक जैसी कंपनियों ने बड़ी संख्या में छंटनी की है। बैंकिंग से लेकर सेमीकंडक्टर और इंडस्ट्रियल सेक्टर तक AI की वजह से लोगों की नौकरियां छिनी हैं। नौकरी जाने के खतरे के बीच काम के कई अवसर भी पैदा हो रहे हैं। 

AI तकनीक को बदल लिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए आप खूब पैसे भी कमा सकते हैं।  चाहे आप क्रिएटिव हैं, बिजनेस करना चाहते हैं, टेक्निकल स्किल्स हैं तो एआई टूल्स के जरिए खूब पैसे कमा सकते हैं। AI आपको अपडेट भी करेगा, सही जानकारी देगा और आपकी जानकारी को सटीक बनाएगा। 

यह भी पढ़ें: अब खाना भी बनाएगा AI, दुबई में शुरू होने वाला है हाईटेक रेस्तरां

AI की मदद से क्या हो सकता है?

  • AI से वेबसाइट बनाएं, पैसे कमाएं 
    कई AI टूल्स हैं, जिनकी मदद से प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं। छोटे बिजनेस के लिए वेबसाइट डिजाइन करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपको AI कंटेंट की वेरिफाई करना होगा, थोड़ा इंसानी टच देना होगा। एआई से टेक्स्ट, इमेज और टेम्पलेट में भी शानदार काम किया जा सकता है। 

  • क्रिएटिविटी में AI की मदद से करें काम 
    कई वेबसाइट और टूल हैं, जिनके जरिए यूनिक डिजाइन बनाएं बनाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन्हें वेबसाइट्स पर बेच सकते हैं। टी-शर्ट, मग या डिजिटल आर्ट जैसे प्रोडक्ट्स बनाकर आप अच्छी रकम जमा कर सकते हैं। 

  • Youtube कंटेंट क्रिएटर बनें
    अगर आपके पास कंटेंट की समझ है तो AI आपको सफल बना सकते हैं। कई ऐसे Youtube चैनल हैं जिनका पूरा काम AI भरोसे है। स्क्रिप्ट, वीडियो से लेकर एडिटिंग तक आप इससे कर सकते हैं। गेमिंग, कुकिंग या फिटनेस के जरिए टॉपिक्स पर वीडियो बना सकते हैं। कई ऐसे चैनल हैं, जिनके करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं। 

  • ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेचें 
    अगर आपके पास बेहतर आइडिया है, डीप जानकारी है तो आप रिसर्च और कंटेंट बनाकर इसे बेच सकते हैं। ध्रुव राठी से लेकर नीतीश राजपूत जैसे यूट्यूबर इससे अच्छी कमाई कर रहे हैं। पर्सनल फाइनेंस और स्किल्स जैसे टॉपिक पर आप कोर्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 'खेल शुरू हो गया है', AI को लेकर एलन मस्क ने ऐसा क्यों कहा?

  • एफिलिएट मार्केटिंग करें
    AI से कंटेंट और कीवर्ड रिसर्च करके एफिलिएट वेबसाइट बनाएं। प्रोडक्ट्स प्रमोट करके कमीशन कमाएं। यह आपके कंटेंट को और चमका सकता है।

  • कंटेंट राइटिंग से भी कमाएं 
    AI से आप कंटेंट राइटिंग भी कर सकते हैं। अगर आप बेसिक एडिट करना जानते हैं। AI की मदद से आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं, लिंक्डइन पर पोस्ट कर सकते हैं, सोशल मीडिया ब्रांडिंग, मार्केटिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्रीलांस राइटिंग कर सकते हैं। 

  • ट्रांसलेशन से कमा सकते हैं पैसे  
    AI टूल्स से आप मार्केटिंग मटेरियल, वीडियो वॉयसओवर, पीडीएफ का अनुवाद कर सकते हैं। किताबों का अनुवाद कर सकते हैं। यह आपके जटिल काम को और आसान बना सकता है।
     
    अगर AI पर आप नए हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं तो Grok,  Wix, ChatGPT और Hugging Face जैसे टूल्स इस्तेमाल आपकी ज्यादा जानने में मदद कर सकते हैं। अब सरकारें भी AI पर भरोसा जता रहे हैं। आने वाले दिनों में AI आपको रोजगार के बड़े अवसर दे सकता है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap