logo

ट्रेंडिंग:

अच्छी खबर: HSSC जल्द जारी कर सकता 10 हजार पदों के रिजल्ट

हरियाणा के हजारों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द कई श्रेणियों के रिजल्ट जारी कर सकता है। आयोग रिजल्ट की तैयारी में जुटा है।

Haryana Staff Selection Commission.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग। (Photo Credit: HSSC)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) इसी महीने लगभग 10 हजार पदों के लंबित रिजल्ट जारी कर सकता है। आयोग कई श्रेणियों में लिखित परीक्षा आयोजित कर चुका है। मगर अभी तक परिणाम जारी नहीं किए गए हैं। रिजल्ट का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर यह है कि आयोग 30 जून तक विभिन्न श्रेणियों के रिजल्ट जारी कर सकता है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह का कहना है कि रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।  

इन भर्तियों के रिलज्ट हो सकते जारी

  • कॉमर्स ग्रुप के लगभग 1290 पदों के परिणाम घोषित करने की मंजूरी हाई कोर्ट से मिल चुकी है। 
  • 7596 पदों पर ग्रुप-डी की भर्ती अभी लंबित है, सरकार ने आयोग से चयन सूची मांग रखी है।
  • हाई कोर्ट पहुंचे पिछड़ा वर्ग के लगभग 1000 अभ्यर्थियों को भी अपने रिजल्ट का इंतजार है।  

 

यह भी पढ़ें: स्वागत में माला पहनाई और बरसा दिए थप्पड़, महेंद्र राजभर का Video वायरल

 

12 जून तक करें CET का आवेदन

हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का पंजीकरण चल रहा है। अभ्यर्थियों के पास अब दो दिन का समय बचा है। उम्मीदवार 12 जून 2025 तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर अपना फॉर्म समिट कर सकते हैं। हालांकि फीस का भुगतान 14 जून तक किया जा सकेगा। यह परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी। इसमें 100 प्रश्न होंगे। 

 

यह भी पढ़ें: नोटबंदी से ऑपरेशन सिंदूर तक; मोदी सरकार के 11 साल के 11 बड़े फैसले

फर्जी वेबसाइट का हो चुका भंडाफोड़

हाल ही में हरियाणा पुलिस ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की एक फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़ किया और छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने आरोपियों का खाता भी फ्रीज कर दिया। मास्टरमाइंड को यूपी के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि फर्जी वेबसाइट को गूगल से हटा दिया गया है। आरोपियों ने सीईटी-2025 को लेकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) पोर्टल से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाई थी।

 

Related Topic:#HSSC#haryana news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap