नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 सितंबर है। इस भर्ती में जिनको नियुक्ति मिलेगी उनकी सैलरी लेवल चार के हिसाब से यानी 25,500 रुपये से 81,100 रुपये के बीच होगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार के भत्ते भी मिलेंगे।
कुल 394 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें जनरल कैटेगरी (यूआर) के 157, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लयूएस) 32, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 117, अनुसूचित जाति (एससी) 60, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 28 सीटें हैं। इंजीनियरिंग डिप्लोमा/बी.टेक/बीएससी/बीसीए की डिग्रीधारक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल की उम्र तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-- UP-बिहार से राजस्थान-दिल्ली तक निकली बंपर भर्तियां, जानिए पूरा प्रोसेस

ऐसे करें अप्लाई

- आधिकारिक वेबसाइट (mha.gov.in) पर जाएं
- होमपेज पर इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
- अपनी जानकारी अपलोड करके रजिस्टर करें
- इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म भरें
- इसके बाद फीस पेमेंट करें
- अप्लीकेशन फॉर्म पूरा करने के बाद सबमिट करें
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद पीडीएफ या प्रिंट आउट अपने पास रखें
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए जनरल /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 650 रुपए देने हैं। एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों को 550 रुपए फीस देनी होगी।
यह भी पढ़ें-- बिहार में AEDO के 935 पदों पर निकली भर्ती, फॉर्म से तक सिलेबस सब जानिए
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। इसमें पहले चरण में ऑनलाइन एग्जाम होगा। दूसरे चरण में स्किल टेस्ट और तीसरे चरण में इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट होगा। ऑनलाइन एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

यह एग्जाम 2 घंटे का होगा इसमें कुल 100 नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस एग्जाम में 75 प्रतिशत सवाल उम्मीदवार के संबंधित सब्जेक्ट से होंगे। 25 प्रतिशत प्रश्न उम्मीदवारों की मानसिक क्षमता को जांचने के लिए पूछे जाएंगे।
क्या होगा सिलेबस?
एग्जाम में दो पार्ट होंगे। पहले पार्ट में सब्जेक्ट से संबंधित प्रश्न आएंगे जिसमें उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन किया है। 25 प्रतिशत जनरल मेंटल एबिलिटि के सवाल पूछे जाएंगे। इसमें इंडियन हिस्ट्री, करंट अफेयर, इंडियन जियोग्रफी, राजनीति, जरूरी दिन और तारीखें, पर्सेंटेज, समय-कार्य, लाभ-हानि, डेटा इंटरप्रीटेशन, कोडिं-डिकोडिंग, सीरीज, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश और नंबर सिस्टम से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।