बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास बैंक में नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के अंतर्गत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 21 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है।
इस भर्ती के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए और ग्रुप बी के पद भरे जाएंगे। ग्रुप ए में अधिकारी लेवल 1, 2 और 3 शामिल है और ग्रुप बी में मल्टीपर्पज ऑफिस अटेंडेंट के पदों के लिए यह भर्ती निकली है। अभी तक जारी नोटिफिकेशन में कुल वैकेंसी की जानकारी नहीं दी गई है। इस बारे में बाद में अलग से जानकारी शेयर की जाएगी। हालांकि, नोटिफिकेशन में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नाम दिए गए हैं, जहां उम्मीदवार को नौकरी करनी होगी।
यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद AI में बनाएं करियर, 6 महीने से 4 साल तक के बेस्ट कोर्स
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के हिसाब से अलग-अलग है।
- ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क)- किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन
- ऑफिसर स्केल-1 - किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन
- ऑफिसर स्केल-2- 50 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएशन और 2 साल अनुभव
- आईटी ऑफिसर स्केल-2- कंप्यूटर, आईटी संबंधित डिग्री और 1 साल अनुभव
- सीए ऑफिसर स्केल-2- ICAI से CA और 1 साल अनुभव
- लॉ ऑफिसर स्केल-2- LLB और 2 साल अनुभव
- ट्रेजरी मैनेजर स्केल-2 - CA या MBA (Finance) और 1 साल अनुभव
- मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-2- MBA (मार्केटिंग) और 1 साल अनुभव
- एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-2- एग्रीकल्चर, डेयरी, बागवानी, पशु चिकित्सा, मत्स्यपालन में डिग्री और 2 साल अनुभव
- ऑफिसर स्केल-3 - ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत नंबर और 5 साल अनुभव
इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र भी भर्ती नोटिफिकेशन में बताई गई सीमा के अनुसार होनी चाहिए। ऑफिसर स्केल-1 पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 के बीच होनी चाहिए। कलर्क के लिए 18 से 28 के बीच और ऑफिसर स्केल-2-के लिए 21 से 32 के बीच में उम्र होनी चाहिए। ऑफिसर स्केल-3 के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।
कैसे करें अप्लाई?
- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
- होमपेज पर 'IBPS RRB XIV' एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद बेसिक डिटेल्स भरें और आईडी बनाएं
- लॉगइन करके फॉर्म पूरा भरें
- पेमेंट करें और डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें
- फॉर्म सब्मिट कर दें
- प्रिंट आउट या पीडीएफ अपने पास सेव रखें
यह भी पढ़ें-- अग्निवीर बन गए लेकिन 4 साल बाद क्या? जानिए कहां और कैसे मिलेगी नौकरी
कैसे होगा चयन?
अधिकारी स्केल-1 के पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी मेन्स एग्जाम देंगे और मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बाद में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह इंटरव्यू IBPS नाबार्ड की मदद से करेंगे। अधिकारी स्केल 2 (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) और स्केल 3 के पद के लिए उम्मीदवारों को एक ही ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी और बाद में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को जनरल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। क्लर्क भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।