जेईई मेन की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ा अपडेट आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 22 नवंबर को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 के लिए एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगी। एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स बिना देरी करे तुरंत एप्लीकेशन प्रोसेस पूरे कर लें। जेईई मेन पहले सेशन के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।
कब होंगे एग्जाम?
JEE मेन 2025 का पहला सत्र 22 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक होने वाला है। बता दें कि NTA ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main Exam 2025) पहले सेशन के लिए नोटिफिकेशन अक्तूबर में जारी किया गया था। एग्जाम सेंटर जनवरी के पहले हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम से ठीक तीन दिन पहले पोर्टल पर रिलीज कर दिए जाएंगे। बता दें कि एनटीए ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जेईई मेन के आवेदन की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।
इस बार क्या आए बदलाव?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 में कई बदलाव किए हैं। कैंडिडेट्स को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए जो उन्हें एग्जाम से पहले बहुत काम आएंगे।
- कैंडिडेट्स को अब प्रत्येक विषय के सेक्शन बी में सभी पांच न्यूमेरिकल वैल्यू सवाल का अटेंप्ट देना होगा।
- रिवाइज्ड ट्राई-ब्रेकिंग नियमों को अपडेट किया गया है।
- परीक्षा के लिए आयु मानंदड को भी हटा दिया गया है। अब कोई भी उम्मीदवार, जिसकी आयु सीमा एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से मेल खाती हो वो भी एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकता है।
- डोमेस्टिक कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर 300 से 284 कर दिया गया है।
- इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सेंटर चुनने के ऑप्शन भी कम कर दिए गए है जो ओवरसीज एप्लीकेंट के लिए परेशानी बन सकती है।
आवेदन में क्या-क्या कर सकते हैं सुधार?
करेक्शन विंडो 26 से 27 नवंबर के बीच खोला जाएगा जिसके तहत उम्मीदवार अपने मोबाइल नंबर, ईमेल, वर्तमान पता ,इमरजेंसी नंबर, फोटो को बदल नहीं पाएंगे।