देश की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को कम फीस में बेहतरीन शिक्षा देने के लिए जाना जाता है। यहां हॉस्टल के कमरे का किराया भी 10 रुपये प्रति महीना है।
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, Photo Credit: PTI
भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में अंडर ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PHD) के साथ-साथ कई डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाते हैं। लाखों छात्रों, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों का इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सपना होता है क्योंकि इस यूनिवर्सिटी में बहुत कम फीस है। कई कोर्स तो ऐसे हैं जिनकी फीस 500 रुपये से भी कम है और 10 रुपये हॉस्टल में रहने का किराया है। कम फीस में बेहतर शिक्षा के लिए छात्र इस यूनिवर्सिटी में आते हैं।
JNU में UG लेवल पर 12 कोर्स, PG लेवल पर 102 कोर्स और PHD लेवल पर 65 कोर्स करवाए जाते हैं। इन सभी कोर्स की फीस अलग-अलग है। छात्र जिस भी कोर्स में और सब्जेक्ट में एडमिशन लेंगे उसके हिसाब से फीस देनी होगी। विदेशी छात्रों के लिए फीस भारतीय छात्रों से ज्यादा है लेकिन इस साल विदेशी छात्रों की फीस भी JNU ने 80 प्रतिशत तक कम की है। जब आप JNU में एडमिशन लेते हैं तो आपको कुछ वन टाइम चार्ज भी देने होते हैं। इसके अलावा सालाना भी यूनिवर्सिटी में अलग-अलग सुविधाओं के लिए आपको कुछ फीस देनी होती है लेकिन इन सब को मिलाकर भी यह फीस इतनी कम है कि छात्रों की पहली पसंद JNU ही रहता है।
JNU में अलग- अलग कोर्स का फीस स्ट्रक्चर नीचे दिया गया है। इसमें ट्यूशन फीस के अलावा अन्य खर्च भी शामिल किए गए हैं।
BSC – यहां से तीन से पांच साल का बैचलर ऑफ साइंस (B. Sc.) कोर्स करने के लिए 1 से 5 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इसमें एक सेमेस्टर की फीस 300 रुपये से कम है।
BA (ऑनर्स) – JNU से बैचलर्स इन आर्ट्स (B. A.)ऑनर्स 10 सब्जेक्ट में किया जा सकता है। इसके लिए आपको तीन साल के 1,00 से कम रुपये देने होंगे। एक साल की फीस करीब 216 रुपये है।
MA – JNU करीब 31 सब्जेक्ट में मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA) कराता है। दो साल की फीस करीब 450 रुपये है।
MSC – यहां से 15 सब्जेक्ट में मास्टर ऑफ साइंस (M. Sc.) की जा सकती है। दो से पांच साल के लिए फीस 450 रुपये से लेकर 6 हजार रुपये तक है। फीस सब्जेक्ट पर डिपेंड करती है।
M.Tech, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) - इन कोर्स की फीस सालाना 500 रुपये से कम है। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) करने के लिए पहले सेमेस्टर में 26 हजार रुपये देने होंगे और इसके बाद प्रति सेमेस्टर 18 हजार रुपये फीस देनी होगी।
PG डिप्लोमा – JNU से PG डिप्लोमा करने के लिए आपको साल के 120 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
PHD- JNU से PHD करने के लिए भारतीय छात्रों को सालाना 500 रुपये से कम फीस देनी होगी। विदेशी छात्रों के लिए यह फीस ज्यादा है। इसके अलावा स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से PHD करने के लिए 11,00 रुपये सालाना और एडमिशन के समय 10 हजार रुपये जमा करने होंगे।
सर्टिफिकेट कोर्स – यहां से 12 सब्जेक्ट में सर्टिफिकेट कोर्स किया जा सकता है। इसके लिए आपको साल के 120 रुपये के करीब देने होंगे।
B. Tech. और MBA की फीस?
JNU से इंजीनियरिंग और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) दूसरे कोर्स के मुकाबले ज्यादा महंगे हैं। इंजीनियरिंग के लिए हर साल 40,000 से 1 लाख रुपये तक फीस देनी पड़ सकती है। बता दें कि JNU में अलग-अलग कैटगरी के छात्रों के लिए फीस अलग-अलग है। इंजीनियरिंग के अलावा MBA की फीस भी ज्यादा है। JNU से MBA करने के लिए जनरल कैटगरी के छात्रों को पूरे कोर्स के लिए 12 लाख रुपये तक फीस देनी होगी। OBC कैटेगरी के छात्रों को 8 लाख रुपये और SC/ST/PWD वर्ग के छात्रों को 6 लाख रुपये देने पड़ सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को 5 से 8 हजार तक अन्य चार्ज भी देने पड़ सकते हैं।