logo

ट्रेंडिंग:

आपको भी देनी है UGC NET परीक्षा? अंतिम दिनों में ऐसे करें तैयारी

UGC-NET जून 2025 परीक्षा के लिए अभी तक NTA ने 'सिटी इंटिमेशन स्लिप' जारी नहीं की है। उम्मीद है कि इस हफ्ते ही यह स्लिप जारी की जा सकती है। पढ़िए कैसे करें UGC-NET के लिए अंतिम दिनों में तैयारी?

Representational Image of Students

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Grok

UGC-NET परीक्षा शुरू होने में अब 10 से भी कम का समय बचा है। परीक्षा के लिए 'सिटी इंटिमेशन स्लिप' यानी परीक्षा केंद्र किस शहर में होगा, इसकी जानकारी अब तक राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने जारी नहीं की  है। यह सूचना आमतौर पर परीक्षा से 10 दिन पहले दी जाती है लेकिन इस बार इसमें देरी हो रही है। अब उम्मीद की जा रही है कि यह स्लिप जल्द ही जारी की जाएगी और एडमिट कार्ड 20 या 21 जून तक आ सकता है। परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 तक होगी और यह कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में दो शिफ्ट में होगी।

 

सिटी स्लिप के जरिए यह पता चलता है कि किस शहर में परीक्षा केंद्र होगा। एडमिड कार्ड से पहले एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए जारी की जाती है, खासकर उन छात्रों के लिए जो दूसरे राज्यों या जिलों से परीक्षा देने जाते हैं। सिटी स्लिप इसलिए जारी की जाती है ताकि उम्मीदवार समय रहते परीक्षा शहर तक पहुंचने की व्यवस्था कर सके। इसमें परीक्षा केंद्र का नाम, पता, परीक्षा स्थल और रिपोर्टिंग समय जैसी डिटेल्स नहीं होतीं हैं। ये सारी डिटेल्स एडमिट कार्ड में होती हैं, जो परीक्षा से दो या तीन दिन पहले जारी किया जाएगा। सिटी स्लिप इसी हफ्ते जारी की जा सकती है।

 

यह भी पढ़े--NEET UG 2025 के नतीजे जारी, कैसे देखें रिजल्ट, कौन टॉपर, सब जानिए

परीक्षा कब होगी?

NTA, UGC-NET जून 2025 परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में होगा। इस साल हर दिन 2 शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। NTA इस परीक्षा के लिए डिटेल शेड्यूल पहले ही जारी कर चुका है। 

UGC-NET पास करने के फायदे

UGC-NET पास करने पर आप असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए योग्य हो जाते हैं। यह परीक्षा देने के लिए न्यूनतम योग्यता पोस्ट ग्रेजुएशन है। इस परीक्षा में अगर आप अच्छा प्रदर्शन करके जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए क्वालिफाई करते हैं तो आपको PHD या रिसर्च प्रोजेक्टस के लिए स्कॉलरशिप मिल सकती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों के लिए सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में स्थायी नौकरी और करियर ग्रोथ के नए रास्ते खुलते हैं। यह परीक्षा हर साल 2 बार होती है। 

कैसे करें तैयारी?

UGC-NET जून 2025 की परीक्षा के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में छात्र इसकी तैयारी कैसे करें इसके बारे में छात्र परेशान रहते हैं। तैयारी के लिए अब एक विशेष रणनीति बनानी चाहिए जिससे आप कम समय में अपने सारे विषयों को दोहरा सकें और सभी जरूरी चीजों की जानकारी प्राप्त कर लें। UGC-NET में 2 पेपर होते हैं। पहला पेपर सामान्य पेपर होता है और दूसरा पेपर छात्र खुद चुनते हैं। पहले पेपर में 50 प्रश्न तो दूसरे पेपर में विषय से जुड़े 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

 

यह भी पढ़े--DU में एडमिशन कैसे मिलेगा? काउंसलिंग से दस्तावेज तक, सब जानिए

 

•  सबसे पहले तो परीक्षा पैटर्न को समझें। इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि किन विषयों पर ध्यान केंद्रित करना है और परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी पैटर्न को देखकर आप अपना स्टडी शेड्यूल तैयार करें। साथ ही, उन विषयों की पहचान करें जिनमें से ज्यादा सवाल पूछे गए हों। 

 

• पिछले कुछ साल के प्रश्न पत्रों को हल करने से परीक्षा पैटर्न, किस प्रकार के प्रश्न आएंगे और उनका कठिनाई स्तर क्या होगा, यह समझने में आसानी होगी। इसके अलावा अंतिम कुछ दिनों में आप नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें ताकि आपको पता लग सके कि आपकी तैयारी कैसी चल रही है और आपको कितनी और तैयारी करने की आवश्यकता है। 

 

• टाइम मैनेजमेंट में बहुत सारे छात्र मात खा जाते हैं। अक्सर छात्र सवालों के जवाब जानते हुए भी समय के अभाव में उनको नहीं कर पाते। ऐसे में छात्रों को परीक्षा से पहले ही मॉक टेस्ट में टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना चाहिए। 


• इसके अलावा आपकी पकड़ जिस विषय पर कमजोर है उस विषय को ज्यादा समय दें। साथ ही कुछ संक्षिप्त (SUMMARY NOTES) नोट भी बना लें जो परीक्षा से ठीक पहले आपकी मदद कर सकें। 


• परीक्षा में बैठने के लिए आपका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पर्याप्त नींद लें और स्वस्थ भोजन करें।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap