रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC) 2025 ग्रेजुएशन लेवल सीबीटी 1 का रिजल्ट 19 सितंबर को जारी कर दिया है। जिन युवाओं ने यह परीक्षा दी है वे आधिकारिक वेबसाइट (https://indianrailways.gov) पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड यानी रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार भर्ती के अगले चरण में शामिल होंगे। इस भर्ती के जरिए 8,000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।
सीबीटी 1 के रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने कटऑफ भी जारी कर ही है। बोर्ड की ओर से जारी की गई कटऑफ से ऊपर जिन भी उम्मीदवारों के नंबर आए हैं वे उम्मीदवार अब इस भर्ती के अगले चरण यानी RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 2 की परीक्षा देंगे। बता दें कि इस भर्ती के जरिए स्टेशन मास्टर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क और गुड्स गार्ड जैसे पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती में कुल 11,500 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। इसमें ग्रेजुएशन लेवल पर कुल 8,113 पर भर्ती की जानी है तो वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर कुल 3,445 पदों पर भर्ती की जानी है।
यह भी पढ़ें-- 10वीं पास बिना परीक्षा दिए रेलवे में पा सकते हैं नौकरी, जानिए तरीका
कैसे देखें रिजल्ट
RRB NTPC 2025 ग्रेजुएशन लेवल सीबीटी 1 का रिजल्ट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://indianrailways.gov) पर जाकर चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर RRB NTPC Result 2025 पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें
- डिस्प्ले पर रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अब आपका रिजल्ट आपको दिखाई देगा
- रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर लें
कटऑफ कितनी रहीं?
रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC 2025 ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 के रिजल्ट के साथ ही कटऑफ भी जारी की है। इस कटऑफ के अनुसार, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 84.15797 रही है। कटऑफ को देख कर सभी उम्मीदवार इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें अगले चरण की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा या नहीं।
यह भी पढ़ें-- MP पुलिस में निकली भर्ती, फॉर्म भरने से लेकर तैयारी के बारे में जानिए
जनरल- 84.15797
OBC- 81.00841
SC - 78.16263
ST - 76.42849
CBT-2 कब होगा?
रेलवे ने RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल सीबीटी-1 परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही सेकेंड स्टेज सीबीटी की डेट जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए सीबीटी -2 का आयोजन 13 अक्तूबर 2025 को होना है। बोर्ड के अनुसार, इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 3 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। सफल उम्मीदवारों के पास सीबीटी-2 के लिए तैयारी करने के लिए अब करीब 20 दिनों का समय बचा है।