logo

ट्रेंडिंग:

SBI PO के 541 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पूरी प्रक्रिया जानिए

बैंक में नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। IBPS ने SBI PO  भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जानिए कैसे करें अप्लाई।

SBI PO Exam 2025

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: PTI

बैंक की नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। PO के 541 पदों के लिए आज 24 जून से ऑलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने SBI PO  भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट (ibpsonline.ibps.in) पर जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। 14 जुलाई के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

 

इस भर्ती में कुल 541 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 541 पदों में से 203 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 135 OBC, 50 EWS, 37 SC और 75 पद ST उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इनमें से 500 पद रेगुलर और 41 पद बैकलॉग वैकेंसी के हैं। इस भर्ती में चयन के लिए तीन चरणों से होकर गुजरना होगा।  SBI PO भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा जुलाई -अगस्त 225 में आयोजित की जाएगी। 

 

यह भी पढ़े-- RPF कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, कैसे चेक करें और आगे क्या?

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए कम से कम योग्यता ग्रेजुएट होना है। इसके लिए सिर्फ वही लोग अप्लाई कर पाएंगे जिन्होंने किसी मान्यता  प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो। इसके अलावा फाइनल इयर में पढ़ रहे छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच में होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अप्रैल 2025 के आधार पर होगी। SC-ST वर्ग के छात्रों के लिए उम्र में पांच साल और OBC छात्रों को तीन साल की छूट मिलेगी। 

कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 

 

• SBI PO भर्ती 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले पोर्टल ibpsonline.ibps.in/sbipomay25/ पर विजिट करें।
• इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्टर कर लें।
• अब अन्य डिटेल भरकर आवेदन फॉर्म पूरा करें।
• हस्ताक्षर और अपनी फोटो अपलोड करें।
• आवेदन फीस जमा करें
• अंत में अपने फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

 

आवेदन फॉर्म भरने के साथ निर्धारित फीस जमा करना जरूरी है। बिना फीस के फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। जनरल, OBC और EWS वर्ग को फीस के रूप में 750 रुपये जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।  SC और ST वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती में शामिल होने के लिए बिना किसी फीस के फॉर्म भर सकेंगे।

 

यह भी पढ़े-- प्रतिभा सेतु: Mains तक पहुंचे, मेरिट में नहीं आए? UPSC दिलाएगा नौकरी

जरूरी तारीखें

• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - 24 जून से 14 जुलाई तक

• आवेदन फीस का भुगतान- 24 जून से 14 जुलाई तक

• प्रारंभिक एडम कॉल लेटर डाउनलोड करना जुलाई 2025 

• चरण 1: प्रारंभिक परीक्षा जुलाई/अगस्त

• प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की घोषणा- अगस्त/सितंबर 2025

• मुख्य परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करना- अगस्त/सितंबर 2025

• चरण 2: मुख्य परीक्षा- सितंबर 2025

• मुख्य परीक्षा परिणाम की घोषणा- सितंबर/अक्टूबर 2025

• चरण-3 कॉल लेटर डाउनलोड करना- अक्टूबर/नवंबर 2025

• चरण 3: साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू - अक्टूबर/नवंबर 2025

• अंतिम परिणाम घोषणा- नवंबर/दिसंबर 2025

Related Topic:#SBI#Career News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap