रूस की टॉप 10 यूनिवर्सिटी जहां कम बजट में कर सकते हैं मेडिकल की पढ़ाई
करियर
• MOSCOW 07 Jun 2025, (अपडेटेड 08 Jun 2025, 6:55 AM IST)
भारत में मेडिकल की प्राइवेट पढ़ाई बेहद महंगी है। लोग कम पैसों में डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए रूस और यूक्रेन जैसे देशों का रुख करते हैं। आइए जानते हैं यूक्रेन के उन 10 विश्वविद्यालयों के बारे में, जहां मेडिकल की पढ़ाई, भारत की तुलना में कम खर्चे में हो जाती है।

इरकुत्स्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, photo credit: @irsmu.com
विदेश जाकर पढ़ना, भारत में आज भी मुश्किल काम है। एक बड़ा तबका है जो इसका खर्च वहन नहीं कर सकता है। कभी सोचा है कि लोग रूस और जर्मनी जैसे देशों का रुख सस्ती पढ़ाई की वजह से कर लेते हैं? हां यह सच है। ज्यादा खर्च के डर से कई छात्र विदेश से मेडिकल की डिग्री करने में हिचकिचाते हैं। हालांकि, रूस में कई शिक्षण संस्थान ऐसे हैं, जहां भारत से भी कम खर्च पर मेडिकल एजुकेशन दिया जाता है। यह यूनिवर्सिटी कम लागत पर अच्छी शिक्षा देने के कारण विदेशी छात्रों के लिए बेहतर विकल्प मानी जाती हैं। रूस में मेडिकल एजुकेशन बजट के हिसाब से ठीक माना जाता है। हर साल भारत के कई छात्र रूस मेडिकल की पढ़ाई करने जाते हैं।
भारत में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए मोटी फीस देनी पड़ती है। इन कॉलेजों से कम पैसे में रूस से मेडिकल एजुकेशन प्राप्त की जा सकता है। रूस के कॉलेजों में एजुकेशन की गुणवत्ता भी भारत के कई प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों से बेहतर है। रूस में दाखिला लेने के लिए एडमिशन प्रोसेस भी काफी ज्यादा सिंपल है और छात्र पेपरवर्क के झंझट में फंसे बगैर आसानी से पढ़ाई कर पाते हैं। हालांकि, रूस से पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को भारत में प्रैक्टिस करने के लिए 'फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन' परीक्षा पास करनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें: G7 सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, कनाडा के PM कार्नी ने दिया न्योता
क्रीमिया फेडरल यूनिवर्सिटी
रूस के क्रीमिया में सिम्फरोपोल शहर में स्थित 'क्रीमिया फेडरल यूनिवर्सिटी' भारतीय छात्रों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1918 में हुई थी और यह रूस की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है। यह रूस के टॉप 5 मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी में से एक है। इस यूनिवर्सिटी से सस्ते में मेडिकल एजुकेशन प्राप्त की जा सकती है। इस यूनिवर्सिटी में 32 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं और इनमें बड़ी संख्या में विदेशी छात्र भी हैं। इस यूनिवर्सिटी में 54 देशों के 3 हजार छात्र पढ़ते हैं। क्रीमिया फेडरल यूनिवर्सिटी में मेडिकल कोर्स की टोटल फीस 17.85 लाख रुपये है। इसे NMC, WHO से मान्यता प्राप्त है।
ओरेल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
ओरेल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (OSU) रूस के ओर्योल शहर में स्थित है। ओरेल स्टेट यूनिवर्सिटी को 1931 में स्थापित किया गया था और इसे NMC, WHO और FAIMER से मान्यता प्राप्त है। यहां पर मेडिकल इंस्टीट्यूट के 16 डिपार्टमेंट हैं। इस संस्थान में 400 से ज्यादा भारतीय भी पढ़ रहे हैं। इसकी कुल फीस 22.20 लाख रुपये है।
बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
रूस के बश्कोर्तोस्तान में स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना 1932 में की गई थी और ये देश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेजों में से एक है। रूस के टॉप 10 मेडिकल यूनिवर्सिटी में इसका नाम भी आता है। ये संस्थान विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ भी मिलकर काम करता है। यहां पर मेडिकल कोर्स की टोटल फीस 25 लाख रुपये है। यह यूनिवर्सिटी अपनी सस्ती फीस, टॉप रैंकिंग और बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों के कारण छात्रों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है।
काबर्डिनो बाल्केरियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
काबर्डिनो बाल्केरियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी रूस के नालचिक शहर में स्थित एक प्रमुख चिकित्सा यूनिवर्सिटी है। इस संस्थान की फीस ना सिर्फ किफायती है, बल्कि ये जिस काबर्डिनो-बलकारिया शहर में है, वहां रहने-खाने का खर्च भी काफी कम है। यहां पर 16.05 लाख रुपये फीस देकर एमबीबीएस किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 5 रुपये वाला पारले-G बिस्किट गाजा में 2500 रुपये में क्यों बिक रहा है?
स्टावरोपोल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
स्टावरोपोल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी रूस के दक्षिणी हिस्से में स्थित है और इसकी स्थापना 1938 में हुई थी । इस यूनिवर्सिटी में हर साल विदेशी स्टूडेंट्स सहित 4,500 से ज्यादा छात्रों को एजुकेशन दिया जाता है। यहां छात्र एमबीबीएस के साथ-साथ डेंटल कोर्सेज की भी पढ़ाई कर सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी में छात्र 21 लाख रुपये की फीस देकर एमबीबीएस कर सकते हैं।
अल्ताई स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
अल्ताई स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी रूस के साइबेरिया क्षेत्र में एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान है, जो अल्ताई क्राय शहर में स्थित है। यह यूनिवर्सिटी 1954 में स्थापित हुई थी और तब से रूस के सबसे सम्मानित चिकित्सा यूनिवर्सिटी में से एक के रूप में जाना जाता है। इस संस्थान को रूस का स्वास्थ्य मंत्रालय चलाता है। अभी तक यहां से 30 हजार से ज्यादा लोगों ने पढ़ाई की है। हर साल यहां पर 4 हजार छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए आते हैं, जिसमें से 1 हजार विदेशी छात्र होते हैं। इस मेडिकल यूनिवर्सिटी की टोटल फीस 23.93 लाख रुपये है।
बेलगोरोड स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
रूस में एमबीबीएस के लिए बेलगोरोड स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी भी बढ़िया संस्थान है। बेलगोरोड स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी रूस के बेलगोरोड शहर में स्थित है। यहां पर 67 देशों के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। बेलगोरोड शहर में स्थित इस यूनिवर्सिटी में भारत से भी गए 150 छात्र शिक्षा हासिल कर रहे हैं। विदेशी छात्र तो इस संस्थान में 1980 से ही पढ़ाई कर रहे हैं। यहां पर एमबीबीएस की टोटल फीस 22.20 लाख रुपये है।
इरकुत्स्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
साइबेरिया के इरकुत्स्क में स्थित इरकुत्स्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी रूस के उन संस्थानों में शामिल है, जहां सस्ते में एमबीबीएस की जा सकती है। इस यूनिवर्सिटी का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी बेहतरीन है। यहां पर अच्छी खासी संख्या में विदेशी छात्र भी पढ़ाई करते हैं। इस यूनिवर्सिटी में 20.16 लाख रुपये में एमबीबीएस की जा सकती है। यह यूनिवर्सिटी उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने और अपने छात्रों को 35 अलग-अलग देशों में काम करने का अवसर प्रदान करने के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें-- ₹13 लाख करोड़, ट्रंप से लड़ाई में मस्क ने एक दिन में कितना गंवाया?
कजान फेडरल यूनिवर्सिटी
कजान फेडरल यूनिवर्सिटी रूस में स्थित एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। ये रूस के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है जिसकी स्थापना 1804 में हुई थी। रूसी सरकार ने इस यूनिवर्सिटी को उन टॉप 5 संस्थानों में शामिल किया था, जिन्हें रिसर्च और एजुकेशनल सेंटर में बेहतर बनाना है, ताकि ये दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज को टक्कर दे सकें। यहां एमबीबीएस की फीस 25.55 लाख रुपये है।
उल्यानोस्क स्टेट यूनिवर्सिटी
रूस के उल्यानोस्क में स्थित उल्यानोस्क स्टेट यूनिवर्सिटी राजधानी मॉस्को से 440 मील दूर है। ये यूनिवर्सिटी रूस की सबसे बड़ी रिसर्च यूनिवर्सिटीज में से एक है। यहां पर करीब 16000 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इस यूनिवर्सिटी के जर्मनी और अमेरिका जैसे देशों की यूनिवर्सिटी के साथ भी संबंध हैं। यहां पर मेडिकल एजुकेशन की टोटल फीस 22.95 लाख रुपये है। (Ulyanovsk State University)
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap