logo

ट्रेंडिंग:

UK में पढ़ने और कमाने का मौका, यंग प्रोफेशनल स्कीम के लिए करें आवेदन

ब्रिटेन में रहकर पढ़ने या काम करने के इच्छुक भारतीय युवा 'यंग प्रोफेशनल स्कीम' के तहत वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत दो साल का वीजा मिलेगा।

Visa

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Sora

ब्रिटेन जाकर पढ़ाई करने और काम करने का सपना देख रहे लाखों भारतीय युवाओं के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। यंग प्रोफेशनल स्कीम के तहत वीजा देने के लिए ब्रिटेन की सरकार 22 जुलाई 2025 को दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समय अनुसार) दूसरा और आखिरी बैलट खोलेगी। इस स्कीम के तहत ब्रिटेन सरकार भारतीय युवाओं को ब्रिटेन में रहने, पढ़ाई करने और काम करने के लिए दो साल का वीजा देती है ताकि छात्रों को अपने करियर की शुरुआत में ही एक इंटरनेशल प्लेटफॉर्म मिल सके।

 

यह बैलट 22 जुलाई दोपहर 1:30 बजे खुलेगी और अगले 48 घंटों तक खुली रहेगी। 24 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे यह बंद हो जाएगी। इस स्कीम के लिए आधिकारिक वेबसाइट ( https://www.gov.uk/india-young-professionals-scheme-visa ) के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। भारत से कुल 3000 युवाओं को इस स्कीम का लाभ मिलेगा और इनमें से ज्यादातर स्लॉट पहले बैलट में ही बांट दिए गए थे। इस स्कीम के तहत इसी साल फरवरी में कुछ छात्रों को वीजा दिया गया था। फरवरी में जो सीटें बच गई थी उन सीटों पर इस राउंड में युवाओं को मौका मिलेगा।

 

यह भी पढ़े-- QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस यंग प्रोफेशनल स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए युवाओं में कुछ जरूरी योग्यता होना चाहिए।

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए
  • कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए
  • कम से कम 2.9 लाख रुपये की बचत होनी चाहिए
  • 18 साल से कम उम्र के बच्चे के माता-पिता या अभिभावक नहीं होना चाहिए
  • 18 साल से कम उम्र का कोई भी बच्चा उन पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं होना चाहिए
  • यंग प्रोफेशनल स्कीम के तहत पहले वीजा ना लिया हो

ब्रिटेन में क्या-क्या कर पाएंगे?

जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें ब्रिटेन के किसी भी हिस्से में रहने और पढ़ने का अधिकार होगा और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ने का अधिकार होगा। किसी भी कंपनी में काम कर सकेंगे। हालांकि, इस वीजा में सार्वजनिक फंड का इस्तेमाल शामिल नहीं है। वीजा 24 महीने यानी 2 साल के बाद नहीं बढ़ाया जा सकता। इसके साथ ही प्रोफेशनल खिलाड़ी या कोच के रूप में भी वे काम नहीं कर सकते।

 

यह भी पढ़ें- DU के कोर्सेज, जिनमें आसानी से मिलता है एडमिशन, कटऑफ भी रहता है कम

क्या है पूरी प्रक्रिया?

बैलट में हिस्सा लेना पूरी तरह फ्री है। अप्लाई करते समय उम्मीदवार को अपनी व्यत्तिगत जानकारी फॉर्म में भरनी होगी। पूरा नाम और डेट ऑफ बर्थ। पासपोर्ट डिटेल्स और एक पासपोर्ट स्कैन या फोटो, ईमेल पता और फोन नंबर भी फॉर्म में भरने होंगे।


बैलट में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों में से जिसका चयन होता है उसको एक ईमेल आता है। सिलेक्शन लॉटरी प्रक्रिया के तहत होता है। बैलट बंद होने के दो हफ्तों के अंदर जिसका चयन हुआ है उसे आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए ईमेल आएगी।

छह महीने के भीतर ब्रिटेन जाना होगा

जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें आग की प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा। ईमेल आने के बाद 90 दिनों के भीतर वीजा के लिए आवेदन करना जरूरी है। लगभग 36 हजार रुपये वीजा फीस और इमिग्रेशन हेल्थ सरचार्ज के रूप में देने होंगे। इसके बाद बायोमेट्रिक रिकॉर्ड जमा करने होंगे। 

 

वीजा मिलने के बाद उम्मीदवारों को ब्रिटेन में शिफ्ट होने के लिए छह महीने का समय दिया जाएगा। अगर वीजा मिलने के बाद किसी को उम्र 31 साल हो जाती है तो भी वह वीजा खत्म होने तक ब्रिटेन में रह सकता है। जिन उम्मीदवारों का चयन नहीं होता वह भविष्य में इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

क्या फायदा होगा?

यंग प्रोफेशनल स्कीम के तहत भारतीय युवाओं को अपने करियर के शुरुआती सालों में इंटरनेशनल लेवल पर एक्सपोजर मिलता है। ब्रिटेन दुनिया की बड़ी जॉब मार्केट है और यहां रहकर भारतीय युवा करियर के नए रास्ते खोज सकते हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap