logo

ट्रेंडिंग:

चर्चा में है RO-ARO की परीक्षा, कितनी जा सकती है कटऑफ? सब जानिए

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 27 जुलाई को RO-ARO की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया। इस परीक्षा के लिए करीब 10 लाख में से सिर्फ 4.51 लाख उम्मीदवार ही यह परीक्षा देने पहुंचे थे।

UPPSC RO-ARO

परीक्षा केंद्र पर चैकिंग, Photo Credit: Pti

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से आयोजित RO/ARO 2025 की परीक्षा रविवार यानी 27 जुलाई 2025 को हुई। सभी 75 जिलों में एक ही सेशन में यह परीक्षा करवाई गई। UPPSC ने 411 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा करवाई थी। इस बार आयोग ने पेपर पैटर्न भी बदला है और परीक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था की थी। इस परीक्षा के लिए करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा था लेकिन कल सिर्फ 4.51 लाख उम्मीदवार ही यह परीक्षा देने पहुंचे थे। लगभग 58 प्रतिशत छात्रों ने अप्लाई करने के बावजूद यह परीक्षा नहीं दी। अब छात्रों को इस परीक्षा की कटऑफ का इंतजार है।

 

इस परीक्षा के लिए कुल 2382 सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा के बाद छात्रों ने बताया कि पेपर मॉडरेट रहा यानी ना ज्यादा मुश्किल ना ज्यादा आसान। कुछ छात्रों को हिस्ट्री के सवाल मुश्किल लगे और कुछ छात्रों को हिंदी के पर्यायवाची शब्दों ने परेशान किया। जनरल स्टडीज का पेपर उलझाने वाला था लेकिन यह पिछले साल से आसान बताया जा रहा है। इस पेपर में कुल 200 प्रश्न थे। बता दें कि RO/ARO की यह परीक्षा डेढ़ साल पहले पेपर लीक के चलते रद्द हुई थी। परीक्षा देकर आए युवाओं ने कहा कि उम्मीद है यह परीक्षा बिना पेपर लीक के हो जाए।

 

यह भी पढ़ें-- DU के कोर्सेज, जिनमें आसानी से मिलता है एडमिशन, कटऑफ भी रहता है कम

क्या है चयन प्रक्रिया?

इस भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं। 

 

  • प्रीलिम्स
  • मेंस (मुख्य परीक्षा)
  • टाइपिंग टेस्ट


इन तीन चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों को RO/ARO के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा 27 जुलाई को हो चुकी है। बता दें कि यह प्रारंभिक परीक्षा क्वालिफाइंग होती है यानी इसके नंबर अंतिम मेरिट में शामिल नहीं किए जाते। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। उसके बाद अंतिम चरण में टाइपिंग टेस्ट होगा। 

कितनी जा सकती है कटऑफ?

यह परीक्षा साल 2024 में हुई परीक्षा से काफी आसान बताई जा रही है। पिछले सालों के रिजल्ट और कल हुई परीक्षा के आधार पर इस परीक्षा की कटऑफ का अंदाजा लगाया जा रहा है। एक अनुमान के अनुसार, जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 125 से 135 के बीच रह सकती है।

 

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और OBC (NCL) के लिए कटऑफ 120-130 के बीच रह सकती है। SC कैटेगरी के लिए 104 से 110 और ST कैटेगरी के लिए 92 से 100 के बीच कटऑफ रह सकती है। इसके अलावा PWD कैटेगरी के लिए 80 से 90 के बीच रह सकती है। यह एक अनुमान ही है, कटऑफ इससे ज्यादा या कम भी हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें-- भारत में खुल गया साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी का कैंपस, एडमिशन कैसे होगा?

क्या है ARO और RO?

RO का फुल फॉर्म रिव्यू ऑफिसर (Review Officer) या समीक्षा अधिकारी है। वहीं, ARO असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर ( Assistant Review Officer) यानी सहायक समीक्षा अधिकारी है। RO का काम सरकारी दस्तावेजों, नीतियों और रिपोर्ट्स की समीक्षा करना, फाइलें तैयार करना और नियमों के अनुसार प्रक्रिया को जांचना होता है। ARO, RO की मदद करता है, रिकॉर्ड तैयार करता है और दस्तावेजों की जांच व टाइपिंग जैसे काम करता है।

 

RO-ARO में लेवल 7 और लेवल 8 के मुताबिक सैलरी मिलती है। जिसमें शुरुआती बेसिक सैलरी ही करीब 45 हजार रुपये तक होती है। इसके अलाव, इसमें अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। कई भत्ते भी RO-ARO को मिलते हैं। आपको बता दें कि जो भी उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा को क्वालिफाई कर लेंगे उन्हें दूसरे चरण में लिखित परीक्षा देनी होगी। इसका शेड्यूल आयोग जल्द जारी करेगा। 

Related Topic:#Uttar Pradesh#UPPSC

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap