आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। यहां टीम पांच टेस्ट मैच खेलेगी। उससे पहले अब खबर आ रही है कि दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से टीम की उप कप्तानी छीनी जा सकती है। उनकी जगह युवा चेहरों को कमान मिल सकती है। टीम की उप कप्तानी के लिए दो नामों की चर्चा तेज है। वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ सभी टेस्ट मैच खेलने की संभावना कम दिख रही है। अब चयनकर्ताओं को ऐसे खिलाड़ी की तलाश है, जो पूरी सीरीज खेल सके।
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ उप कप्तानी मिलने की संभावना बहुत कम है। बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक जीत दिलाई थी। बीसीसीआई के सूत्रों ने अखबार को बताया कि हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं, जो सभी 5 टेस्ट मैच खेल सके। उसे ही उप कप्तान बनाया जाए। बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे। इस वजह से हम अलग-अलग मैचों के लिए अलग-अलग उप कप्तान नहीं रखना चाहते। अच्छा होगा कि कप्तान और उप कप्तान तय हों और सभी मैचों में उपलब्ध रहें।
यह भी पढ़ें: DC के लिए गलती की गुंजाइश नहीं, SRH से हारी तो प्लेऑफ की राह होगी कठिन
रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं को एक युवा चेहरे की बतौर उप-कप्तान तलाश है। इतना ही नहीं उस खिलाड़ी को भविष्य में कप्तान के रूप में तैयार करने की योजना भी है। अभी श्रेणी में 25 वर्षीय शुभमन गिल और 27 साल के ऋषभ पंत फिट बैठते हैं। यशस्वी जायसवाल भी विकल्प बन सकते हैं। मगर वे अभी काफी युवा हैं, उनकी उम्र 23 साल ही है। जबकि विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल, 30 साल से ऊपर हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला में 12 साल बाद जीती PBKS, LSG ने लगाई हार की हैट्रिक
20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से शुरू होगा। रवि शास्त्री का कहना है कि बुमराह को सीरीज के दौरान रिकवरी का पर्याप्त समय मिलना चाहिए। उन्होंने आईसीसी रिव्यू से कहा कि मैं बुमराह के साथ बहुत सावधान रहूंगा। मैं उन्हें एक बार में दो टेस्ट मैच खेलने दूंगा और फिर ब्रेक का इंतजार करूंगा। शास्त्री ने आगे कहा कि बुमराह को चार मैच खेलने दें। अगर शुरुआत अच्छी होती है तो पांचवां मैच खेलने के लिए प्रेरित किया जाए।