logo

ट्रेंडिंग:

रोजा छोड़ने पर 'मुजरिम' हुए शमी, यूपी के मौलाना ने क्यों कहा?

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों मौलानाओं के निशाने पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के किलाफ मैच के दौरान वह पानी पीते नजर आए थे।

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी। (Photo Credit: BCCI)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंक पीकर घिर गए हैं। रमजान का महीना चल रहा है। इस्लाम को मानने वाले लोग इस महीने में रोजा रखते हैं। दिनभर वे पानी नहीं पीते हैं। मोहम्मद शमी ने बीच रोजे में पानी पी लिया तो हंगामा बरप गया।

इस्लामिक विद्वानों ने उनके पानी पीने पर ऐतराज जताया है। यूपी में बरेली जिले के एक मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उन्हें मुजरिम तक बता दिया। उन्होने कहा, 'रमजान में जो रोजा न रखे, वह गुनहगार है। शरीयत के नजरिए से वह मुजरिम है। मोहम्मद शमी को ऐसा नहीं करना चाहिए था।'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला 4 मार्च को खेला गया था। 4 मार्च को मोहम्मद शमी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान क्रिकेट ग्राउंड पर पानी पीते नजर आए थे। यह एनर्जी ड्रिंक थी, जिस पर हंगामा बरपा है।

क्या कह रहे हैं शमी के समर्थक?
मोहम्मद शमी के समर्थक उनकी खेल भावना की तारीफ कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने मोहम्मद शमी की तारीफ की है। मोहसिन रजा ने कहा, 'इंसान और अल्लाह के बीच में मुल्ला को बोलने का हक नहीं है। उन्होंने अपने वतन के प्रति दायित्व निभाया है, इस्लाम इसकी इजाजत देता है।' 

यह भी पढ़ें: सुनील छेत्री ने संन्यास से लिया यू-टर्न, टीम इंडिया में करेंगे वापसी

 

कांग्रेस नेता अजय राय और शमा मोहम्मद ने भी मोहम्मद शमी का बचाव किया है। अजय राय ने कहा, 'वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं, दौड़ लगा रहे हैं, हम किसी भी धर्म के हों, हम अपने समाज और देश के लिए काम करते हैं।'


डॉ. शमा ने क्या कहा?

रोहित शर्मा को अनफिट बताकर सुर्खियों में आई डॉ. शमा मोहम्मद ने कहा, 'इस्लाम बहुत वैज्ञानिक धर्म है। यह इसकी इजाजत देता है। उन्हें पिच पर रहना है, मेहनत करनी है, ऐसे में उन्हें रोजा छोड़ने का हक है। जो शख्स यात्रा पर हो, वह भी रोजा छोड़ सकता है।' 


यह भी पढ़ें: मां बनने वाली हैं विनेश फोगाट, सोशल मीडिया के जरिए दी फैंस को खुशखबरी

आलोचक क्या कह रहे हैं?

कई मु्स्लिम इन्फ्लुएंसर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर वीडियो बना रहे हैं, उन्हें कोस रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आए हैं, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों का जिक्र करके कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी ने रोजा न रखकर गुनाह कर दिया है। 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap