पाकिस्तान अब चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है। वही भारत से हार के बाद पाकिस्तान के आम लोगों में तो खलबली मची ही गई है। साथ ही पाकिस्तान की सियासत भी इस चीज को लेकर खूब गरमाई हई है। हाल ही में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने टीम की हार का कारण क्रिकेट ए़़डमिनिस्ट्रेशन के खराब नेतृत्व को बताया है। जबकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने क्रिकेट के पतन का कारण इमरान खान को बताया है। पाकिस्तान टीम की हार के बाद वहां के हेड कोच को कथित रूप से बर्खास्त कर दिया गया है।
इमरान खान पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। भारत से हार और टूर्नामेंट से इतनी जल्दी और शर्मनाक तरीके से पाकिस्तानी टीम के बाहर जाने पर उन्होंने निराशा व्यक्त की है। इमरान खान की बहन अलीमा ने बताया कि वह रावलपिंडी की अदियाला जेल से भारत पाकिस्तान का मैच देख रहे थे। अलीमा ने मैच के बाद इमरान खान से मुलाकात की उसके बाद इन बातों का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें- न पुतिन जीते-न जेलेंस्की हारे, रूस-यूक्रेन जंग के 3 साल में क्या मिला?
अलीमा ने क्या कहा?
इमरान की बहन अलीमा ने भाई से मुलाकात करने के बाद कहा, 'पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के संस्थापक ने भारत के खिलाफ मैच हारने पर गहरा दुख जताया है। इमरान ने कहा कि, जब अपने पसंदीदा लोगों को निर्णय लेने का अधिकार दिया जाएगा तो क्रिकेट अंततः नष्ट हो जाएगा।'
अलीमा ने बताया कि 'इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान का मैच देखा था, उन्होंने अपने बयान के जरिए इशारों-इशारों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और उसके आला अधिकारियों को इसका दोषी ठहराया है।' इमरान खान ने पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी पर निशाना साधते हुए उनकी क्षमता पर सवाल उठाये हैं।
दरअसल इमरान खान को पाकिस्तान की जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है, जिसके चलते वह जेल के अंदर भी भारत-पाकिस्तान मैच का आनंद उठा रहे हैं। पाकिस्तान में क्रिकेट टीम को लेकर काफी गुस्सा है क्योंकि पिछले कुछ समय में उनके क्रिकेट का स्तर काफी नीचे गिर गया है।
यह भी पढ़ें- ट्रंप का टैरिफ अटैक चीन के लिए 'आपदा' तो भारत के लिए 'अवसर' कैसे?
नजम सेठी ने लगाया इमरान पर आरोप
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान क्रिकेट के पतन के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा 'क्रिकेट बिरादरी का कहना है कि पाकिस्तान का स्तर बहुत नीचे गिर गया है। एक क्रिकेट टीम जो कभी टी20 (2018) और टेस्ट (2016) तथा एकदिवसीय (1990 और 1996) में नंबर एक थी, जिसने 1992 में विश्व कप और 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी जीती, आज उसकी तुलना जिम्बाब्वे से कैसे की जा रही है?'
सेठी ने आगे लिखा 'राजनीतिक हस्तक्षेप जारी रहा, विरोधाभासी पीसीबी नीतियां नियम बन गई, विदेशी कोचों को काम पर रखा गया और उन्हें फिर निकाल दिया गया, चयनकर्ताओं को मनमानी ढंग से नामित किया गया, पुराने लोगों को सलाह देने और प्रबंधन करने के लिए भर्ती किया गया।'
उन्होंने कहा, 'आखिरकार खिलाड़ियों की ताकत, कप्तान के अहंकार का टकराव और टीम में गुटबाजी ने प्रबंधन की विफलता पर जीत हासिल कर ली। भयानक परिणाम हमारे सामने हैं।' इमरान के प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद सेठी ने पीसीबी से इस्तीफा दे दिया था। इससे आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था।