कर्नाटक सरकार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया। गुरुवार को टीम ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'बेंगलुरु में कल हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने आरसीबी परिवार को बेहद दुख और दर्द पहुंचाया। एकजुटता के तौर पर आरसीबी ने 11 मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। घायल प्रशंसकों की सहायता के लिए आरसीबी केयर्स फंड भी बनाया जा रहा है। प्रशंसक हमारे हर काम के केंद्र में रहेंगे। दुख की घड़ी में हम एकजुट हैं।
भगदड़ की मजिस्ट्रियल जांच की अगुवाई करने वाले बेंगलुरु शहरी उपायुक्त जी जगदीश ने बताया कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पुलिस आयुक्त बी दयानंद को नोटिस जारी किया जाएगा। उपायुक्त जी जगदीश ने गुरुवार को घटनास्थल का दौरा भी किया।
यह भी पढ़ें: शर्मिष्ठा पनोली को कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
15 दिन में जांच होगी पूरी
उपायुक्त जी जगदीश ने कहा, 'आज मैंने केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) स्टेडियम का दौरा किया। मैंने यहां सब देखा। कुछ लोगों को नोटिस जारी करूंगा। 15 दिनों के भीतर जांच पूरी करूंगा। केएससीए, आरसीबी प्रबंधन, इवेंट मैनेजर और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया जाएगा।लोगों से भी सबूत देने को कहा जाएगा।' जब उपायुक्त से पूछा गया कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन हैं तो उन्होंने कहा, 'अभी जांच शुरू की गई है।
सरकार भी देगी 10 लाख मुआवजा
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भगदड़ पर कहा, 'चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई है। 2-3 लाख से अधिक लोग आए थे और किसी को भी इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। स्टेडियम में सिर्फ 35 हजार दर्शकों की क्षमता थी।' सीएम ने उसी वक्त घटना की मजिस्ट्रेट जांच और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया था।
यह भी पढ़ें: रोते हुए बोले शिवकुमार, 'मैं लिस्ट बनाऊंगा कितनी लाशों पर राजनीति हुई'
टीम की झलक देखने उमड़ी थी भारी भीड़
मंगलवार को आरसीबी पहली बार आईपीएल जीती। बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का जश्न चल रहा था। लोगों की भारी भीड़ टीम की एक झलक पाने को उमड़ी। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। भगदड़ में 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और 50 से अधिक लोग घायल हुए। देखते ही देखते आरसीबी की जीत का जश्न मातम में बदल गया।