महाराष्ट्र में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है। व्हाट्सएप पर शादी का डिजिटल कार्ड भेजकर एक सरकारी कर्मचारी को ठगों ने अपना निशाना बनाया है। शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साइबर फ्रॉड का यह मामला महाराष्ट्र के हिंगोली जिले का है। मैसेज में 30 अगस्त को होने वाली शादी का निमंत्रण मिला था।
सबसे पहले एक अज्ञात नंबर से सरकारी कर्मचारी को व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें लिखा था, 'शादी में जरूर आइए। प्यार ही वह चाबी है, जो खुशियां के द्वार खोलती है।' मैसेज में शादी की तारीख 30/08/2025 लिखी थी। मैसेज के साथ ही एक पीडीएफ फाइल अटैच थी। पीडीएफ फाइल का नाम 'वेडिंग इनविटेशन कार्ड' लिखा था। पीड़ित को क्या पता था कि खुशियों का द्वार खोलने वाला संदेश अगले पल चेहरे से हंसी ही गायब कर देगा।
यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ का जवाब, भारत ने अमेरिका के लिए बंद की पोस्टल सर्विस
एपीके फाइल से हुआ पूरा खेल
सरकारी कर्मचारी अज्ञात नंबर से आया यह मैसेज समझ नहीं सका। दरअसल, मैसेज के साथ अटैच फाइल पीडीएफ नहीं, बल्कि एपीके यानी एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज फाइल थी। इसमें ठग ने शादी के कार्ड की आड़ में फोन को हैक करने वाली फाइल भेजी। जैसे ही कर्मचारी ने कार्ड देखने के लिए फाइल पर क्लिक किया, वैसे ही APK फाइल डाउनलोड हो गई। इसके बाद ठगों ने पीड़ित का संवेदनशील डेटा हैक किया और 1,90,000 रुपये की चपत लगा दी।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस MLA को ED ने किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिला करोड़ों का सोना
पीड़ित की शिकायत पर हिंगोली पुलिस और साइबर सेल ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि समय-समय पर पुलिस लोगों को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक करती रहती है। अगर आपके साथ भी कोई साइबर फ्रॉड हुआ है तो इसकी शिकायत तुरंत 1930 पर दें। अगर किसी अज्ञात नंबर से कोई फाइल, फोटो या लिंक आपको मिलता है तो उस पर बिल्कुल ही क्लिक न करें। इसमें वायरल हो सकते हैं। इसकी मदद से साइबर ठग आपकी संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं। अज्ञात नंबर से मिले किसी की शादी के कार्ड भी डाउनलोड करने से बचें।